funny love shayari in hindi

Funny love shayari in hindi

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों सांसों की बदबू फैला रहे हो।

---

ना वो इंकार करती है,
न वो इकरार करती है।
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर,
मेरे दोस्तों से प्यार करती है।
funny love shayari in hindi
तू सवाल नहीं एक पहेली है,
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है।

---

पहले उसने साड़ी उतारी,
फिर आई पेटीकोट की बारी,
फिर दिया ब्लाउज उतार,
ज्यादा खुश मत हो यार,
थी यह एक कपड़े सुखाने की तार।

---

हम हम हैं तुम तुम हो,
ना तुम कम हो ना हम कम हैं।
तो किस बात का गम है SMS भेजते रहो,
तभी तो लगेगा कि मोबाइल वाली में दम है।

funny love shayari in hindi

आज आप "जिगर" भी मांगोगे तो हम दे देंगे,
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे,
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे,
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना।

---

चांदी की दीवार न तोड़ी,
प्यार भरा दिल तोड़ दिया।
कुछ पैसों की खातिर तुमने जालिम,
SMS करना छोड़ दिया।

---

दुआ करता हूं अब एक ही रब से,
दूल्हा तुम्हें मिले अच्छा सबसे।
हर चोट पर तुझे नानी याद आए,
ऐसा बढ़िया तुझे ससुराल मिले

---

सावन आते ही मुरझाए फूल भी खिल जाते हैं,
SMS फ्री क्या हुए तुम जैसे फोकट में शायर बन जाते हैं।

---

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी खुशी मांगते हैं।
सोचते हैं कि क्या मांगे आपसे,
चलो आपकी उमर भर की दोस्ती मांगते हैं।

funny love shayari in hindi

दोस्ती एक अफसाना है,
भूल गए तो सपना है,
याद किया तो अपना है।।

---

तेरा चेहरा मोती के समान,
तेरा चेहरा मोती के समान,
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान,
लड़की - कुछ आगे भी तो बोलो,
लड़का - और मोती मेरे कुत्ते का नाम।

---

जब दीप जले आना,
जब शाम ढले आना,
पता नहीं मिले तो वापस चले जाना।

---

डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में मेजपोश,
लड़की ने आंख मारी लड़का बेहोश।

---

जली को आग कहते हैं,
बुझी को खाक कहते हैं।
आप में जो चीज मिसिंग हैं,
उसी को दिमाग कहते हैं।

funny love shayari in hindi

कभी गर्मी है कभी सर्दी है,
यह तो कुदरत के नजारे हैं।
हम SMS केवल उन्हें करते हैं,
जो हमें जान से प्यारे हैं।

---

आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी,
तू मेरे फ्रेंड है या कोई सब्जी मंडी।

---

बहुत याद किया है हमने तुझको,
बहुत मिस किया है हमने तुझको।
चाहा कि तुम यहां होते,
तो कम से कम मेरे कुछ कपड़े तो धोते।

---

बाहों में क्या आई मेरी,
सारा जहां मिल गया मुझको।
जाने से मना कर दूंगा
अगर जन्नत भी दे खुदा मुझको।

---

धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गई।
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।

funny love shayari in hindi

रोने से कुछ नहीं होता,
सिर्फ आंसू निकल जाते है।
यह भी साथ नहीं देते,
गिरते है और फिसल जाते हैं।

---

तुम्हारी प्यार के लिए हम बरसो इंतज़ार किए
और ना जाने उस इंतज़ार में कितनों से प्यार किए

---

नशीली आँखे कातिलाना हँसी
अरे जनाब वो कौन है जो आपसे नहीं पटी

---

हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए

---

किसी लड़की की शादी नही हो रही हो,
तो मुझे बताना
क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,
उसकी शादी हो जाती है

funny love shayari in hindi

मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला, 
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को, 
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी

---

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, 
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, 
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने

---

कल करे सो आज कर, आज करे सो अब
सबकी GF बन गई मेरी बनेगी कब

---

हर तरफ पढ़ाई का साया है, किताब में सुख किसने पाया है,
लड़के तो जाते हैं Tuition लडकियां देखने,और Sir कहते हैं
देखो इतनी बरसात में भी लडका पढ़ने आया है

---

बड़े सुकून से जी रहा हूँ ग़ालिब
एक तंग करने वाली ही दे दे मालिक

funny love shayari in hindi

हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं
कल उसके बाप ने मारा था, आज भाई आये हुए हैं

---

शाम होते ही मेरा दिल उदास होता है, 
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है, 
जब कोई बन्दर आस-पास होता है

---

अब इतना भी ना तू रूठ मुझसे तेरी बिगड़ी हुई ज़िंदगी मैं सवांर दूंगा
तू मुझे एक किस देगी तो मैं हजार उधार दूंगा

---

जब तुम इस कदर हंसती हो न जाने मुझे क्या हो जाता है
मन करता है देखता रहूं तुझे सामने से दिन भर
पर कमबख्त बीच में तेरे भैया का फोन आ जाता है

---

ऐसे गुजर गया वक्त SMS करते हुए तेरे प्यार में
मुझे होश नहीं रहा की बैठा हूँ क्लास में, 
जब पीछे मुड क्र देखा तो मैडम खड़ी थी पास में

funny love shayari in hindi

वो बेवफा तो क्या हुआ मत बुरा कहो उनको
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उनको

---

जब होता है तुम्हारा दीदार दिल धड़कता है बार-बार
आदत से मजबूर हो तुम न जाने कब मांग लो उधार

---

हेल्लो खुबसूरत हसीना तू तो एक पहेली है
और में जिससे प्यार करता हूं वो तेरी सहेली है

---

इतिहास गवाह है, जब जब लड़कियों से करीबियां बढी है
तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी है

---

अक्सर लोग कहते है पहला प्यार सच्चा होता है
लेकिन असलियत में पहला प्यार कच्चा होता है

funny love shayari in hindi

प्यार में कुछ और हो या न हो
मगर फ़ोन ज़रूर silent हो जाता हैं

---

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, 
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं, 
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो

---

लाइफ मे थोड़ा adventure लाइये
अपनी अपनी लव स्टोरी घरवालों को भी बताइये

---

आज कल रिश्ते कहा इतने अच्छे होते हैं
इसलिए हम लोग सिंगल ही अच्छे हैं

---

भरोसे के बगीचे में ही तो प्यार के गुल खिलते हैं
जिन्दगी मस्ती में गुजारने से आशिको के दिल मिलते हैं

funny love shayari in hindi

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि, 
दिखती हैं हीर की तरह, लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह, 
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह

---

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है, 
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
उसे जो मोहब्बत समझे, वह सबसे बड़ा गधा है

---

उसके दिल में नही तो क्या हुआ
उसकी ब्लॉकलिस्ट में तो हैं हम

---

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, 
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार
उसको मिल गया दूसरा यार, 
उसके संग वो हो गई फरार
अब तू बैठ के मक्खी मार

---

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 
टक्कर हम से होनी ही थी
गालियों की जगह सुना दी शायरी, 
मोहब्बत तो होनी ही थी

funny love shayari in hindi

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है

---

दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग रूठे
फिर रूठे तो दिल टूटे, अगर फिर रूठे तो उतार चप्पल!!
और मार साले को जब तक चप्पल न टूटे

---

तुम सदा हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, 
खिलखिलाते रहो
खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो मेरा क्या है, 
लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे

---

तेरा कॉन्टैक्ट नंबर मुझसे खोने वाला है
लगता है तू मेरा Ex होने वाला है

---

जो तेरी बिखरी जुल्फे मैं सवार सका तो, 
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए
जो तेरा नाम यूं ही पुकारता रहा प्यार से तो, 
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए

---

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ, 
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ, 
क्यूंकि कल देखा था उसे किसी और के साथ

funny love shayari in hindi

इश्क़ के ख़याल बहुत हैं, इश्क़ के चर्चे बहुत हैं
सोचते हैं हम भी कर लेते है इश्क, पर सुने हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं

---

आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी हैं
मजनू चाहता हैं लैला को, लैला किसी और की दीवानी हैं

---

ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है, 
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे...? 
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है

---

काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह

---

वो मुझसे इस कदर रूठी गौर फरमाइयेगा
वो मुझसे इस कदर रूठी, कि मेरे हाथ में चॉकलेट देखते ही मान गई

funny love shayari in hindi

गजब का नशा होता है इस फोन वाले इश्क में
वर्ना कौन अन्धेरे कमरे में बैठकर ईयरफोन की पप्पियां लेता है

---

जब भी धोखा मिलता है प्यार में, जिंदगी में उदासी छा जाती है
सोचते हैं छोड़ देंगे इस दुनिया को, कमबख्त दूसरी पसंद आ जाती है

---

मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था, मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था
मैंने प्रोपोज़ किया था जिस सिम से, कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था

---

मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते
मेरे दोस्त बड़े नालायक हैं, कह देंगे भाभी नमस्ते

---

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम, 
हमने वो जमीन चूम ली
और वो बेवफा घर आकर कहती है, 
आपका लड़का मिट्टी खाता है

funny love shayari in hindi

बिना चॉकलेट दिए जो लड़का लड़कियों के साथ रिलेशन में रह लिया
समझ लो वो बिना petrol के कार भी चला सकता है

---

सजदा करता हूं मैं दिन-रात तेरा, 
पता बता कहां है घर है तेरा
सुन यार तू ही खिड़की से कूदकर मिलने आ जा, 
क्योंकि दरवाजे पे खड़ा है खूंखार बाप तेरा

---

जब जब घिरे बादल आपकी याद आई, 
जब झूम के बरसा सावन आपकी याद आई
जब जब मैं भीगा मुझे आपकी याद आई, 
क्यूकी अभी तक आपने मेरी छतरी नहीं लौटाई

---

न इश्क का इजहार होगा, 
और न मोहब्ब्त की कोइ बात होगी
कम्बखत; चाहत जिस से भी होगी, 
फसल की कटाई के बाद ही होगी

---

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, 
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
 गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो

funny love shayari in hindi

धोखा मिला जब भी प्यार में, 
ज़िंदगी में उदासी छा गयी
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को, 
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी

---

गिटार सिखा था जिस को पटाने के लिए
आज ऑफर आया हैं उसकी शादी में बजाने के लिए

---

जो लड़की भयंकर सर्दी में भी ना पहने स्वेटर
ले जाओ उठाके घर, यही है ओरिजिनल हीटर

---

ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये
ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये

---

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में, 
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी, 
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे

funny love shayari in hindi

वो रोती रही मैं चुप कराता रहा, 
वो रोती रही मैं चुप कराता रहा
बाद में पता चला कि वो इसलिए रो रही थी, 
क्योंकि मैं अकेले ही चॉकलेट खाता रहा

---

अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं, 
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम, 
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं

---

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
 साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़’, 
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना

---

धीरे-धीरे मैं प्यार का इजहार कर रहा हूं
उसकी सहेली के साथ उससे भी प्यार कर रहा हूं

---

यदि आपकी प्रेमिका चबाती है चुइंगम
तो समझ ले बकरी थी वह पिछले जनम

funny love shayari in hindi

प्यार किया मैंने तुझे अपना समझ के
तूने तो कितनो को पटाया टाइम पास समझकर

---

यदि किसी का प्रेमी या प्रेमिका सिगरेट पीके उड़ाए धुआं
तो दूरी बनाके रखें, है वह चलता फिरता मौत का कुआँ

---

अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर 
सब दो दिन की मस्ती हैं
तेरा रूप भी तब तक सलामत है, 
जब तक Fair And Lovely सस्ती हैं

---

ताज महल क्या चीज है..
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था, 
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे

---

ये रोज़ डे, प्रपोज डे, हग डे, प्रॉमिस डे, 
ये सब ना शादी के पहले के चोंचले है
शादी के बाद तो,,,चाय दे, खाना दे,
पानी दे, बर्फ दे, कंबल दे,,,सोने

funny love shayari in hindi

हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में अपनी तनहाईयों से लड़ कर
मगर गर्मी बहुत थी, बियर पी के वापिस आ गए

---

आदमी कितना भी व्यस्त रहता हो, 
मगर पास से जाती हुई खूबसूरत लड़की को देखने के लिये
वो टाइम निकाल ही लेता है…इसे बोलते है इंसानियत

---

सुन ‎पगली यूँ अकेली ‪‎बाजार ना जाया कर
मेरे दोस्त लोग Call कर के पूछते हैं 
भाई तू कहाँ है तेरी वाली यहाँ हैं

---

जब भी गर्लफ्रेंड साथ में हो और रहे सीने में दर्द
तो समझे यही है वह डायन जो बन चुकी है सिरदर्द

---

मुझे आखिरी पल में भी उम्मीद थी कि वो जरूर आएगी
वो आयी तो पर अपने पति के साथ

---

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि
11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स, बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं

funny love shayari in hindi

अर्ज किया है… तेरे चेहरे पर उदासी, 
आँखों में नमी है
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है
टाटा नमक इस्तेमाल करो, 
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है

---

धूप में यदि आपकी प्रेमिका के गाल हो रहे लाल
तो समझ लें इस साल टमाटरों का बुरा रहेगा हाल

---

चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं, 
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को, 
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना

---

दिन भर कितना भी क्यूँ ना घूम लो
सबसे हॉट लड़की तब ही दिखेगी जब घरवाले साथ हो

---

गर्लफ्रेन्ड के साथ Dp तो हम भी डाल सकते हैं
लेकिन उनका कहना है, 
कि छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post