comedy shayari

comedy shayari

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है,
या फिर बचपन से ही कमीने हो

---

काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता

comedy shayari
ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है

---

जब से रोटी
बनाना सीख रही हूँ,
दुनिया का कोई देश नहीं बचा
जिसका नक्सा ना बनाया हो !!

---

देख पगली फोटो मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है,
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो,
बेबी अभी तो बच्ची है

---

पहले कोई IGNORE
करता था तो बुरा लगता था,
अब कोई करता है तो लगता है
अच्छा हुआ जान छुटी !!

---

कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे कमबख्त नींद बहुत आती है

---

रोने से कुछ नहीं होता,
सिर्फ आंसू निकल जाते है।
यह भी साथ नहीं देते,
गिरते है और फिसल जाते हैं।।

---

पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं,
मुझे तो समोसे के साथ चटनी,
मांगने में भी शरम आती है

---

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

---

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी

---

आज आप “जिगर” भी मांगोगे तो हम दे देंगे,
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे,
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे,
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना।।

---

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना

---

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।

---

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो

---

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।

---

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद

---

चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़ दूंगा…
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा।

---

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है

---

न वक्त इतना है कि सिलेबस पूरा किया जाए,
न तरकीब कोई कि एग्जाम पास किया जाए,
न जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
न रोया जाए और न सोया जाए।

---

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में

---

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

---

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है

---

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।

---

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको

---

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

---

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी

---

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद !!

---

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना

---

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,

---

अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी

---

तुमसे मिलकर हो गया है
ज़िन्दगी से प्यार अब हमें छोड़कर मत जाना यार
बिन तेरे हम जी न पाएँगे
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएँगे

---

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद

---

काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड,
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह।

---

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है

---

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!

---

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में

---

पानी आने की बात करते हो,
दिल जलाने की बात करते हो,
चार दिन से मुँह नहीं धोया,
तुम नहाने की बात करते हो।

---

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है

---

इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!

---

हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर गर्मी बहुत थी बियर पी के वापिस आ गए

---

जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
ना जाने कब माँग लो उधार।

---

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए

---

देखा है तेरे आगे,
शरमा कर फूलों को मुरझाते,
ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले,
तुम क्यों नहीं रोज नहाते !!

---

सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए

---

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।

---

ट्यूशन में उसकी सीट पर,
चॉकलेट रख आया था,
अगले दिन वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी

---

उनके गम में जो पी ली शराब, फिर जो हुई तबियत ख़राब,
दे टट्टी, दे पेशाब – दे टट्टी, दे पेशाब..!!

---

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी

---

तुम सदा हँसते रहो ,
मुस्कुराते रहो , खिलखिलाते रहो ,
खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो
मेरा क्या है –
लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे।

---

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी

---

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे..!!

---

वो हर बात पर नाराज़ रहता है,
इसलिए उससे बात करना छोड़ रहा हु

---

तुम दूर सही मजबूर सही , पर याद तुम्हारी आती है
जब सांस वहां पर लेती हो , तो बदबू यहाँ तक आती है
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post