comedy jokes shayari

Comedy jokes shayari in hindi

इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति

---

मिट कर उसकी मोहब्बत में खाक हो गए, 
इतने मैसेज किये उसको की ब्लॉक हो गए
comedy jokes shayari

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला

---

कोई लड़की नहीं पटा पाया इस बात का गम तो है
लेकिन इस बात की ख़ुशी भी है
की मुझे भी तो कोई लड़की नहीं पटा पाई

---

जब से रोटी
बनाना सीख रही हूँ,
दुनिया का कोई देश नहीं बचा
जिसका नक्सा ना बनाया हो !!

---

सुनो फलानि जी इश्क़ में अपना एक
ही उसूल है
तू भी कुबूल है और तेरी सहेली
भी कुबूल है

---

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया

---

हमें तो काम ने लुटा कामचोरी में कहाँ दम था
रात को आता हूँ online
क्युकी दिन में टाइम कम था

---

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे

---

घनघोर सिंगल हु इसलिए बस मान लेता हु
की वो मेरी है इसी से काम
चलाना पड़ता है

---

बिछड़ के तुझसे किसी दूसरे पे मरना है,
ये तजुरबा भी इसी जिंदगी में करना है

---

अगर कोई लड़की तुम्हारा
मन चुराकर ले जाए….
तो उसे क्या कहेंगें मंचूरियन

---

पहले कोई IGNORE
करता था तो बुरा लगता था,
अब कोई करता है तो लगता है
अच्छा हुआ जान छुटी !!

---

नए-नए रास्ते अपने आप मिल जाते हैं
जब पता चलता है कि आगे चालान
कट रहा है

---

उसने कहा कि ख्वाब में आया करो कभी,
हमने कहा कि रात में हम जाते नहीं कहीं

---

घरवाले अच्छी खासी बेजती
करने के बाद बोलते हैं…..
तुम्हारे भले के लिए ही बोल रहे हैं

---

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं

---

कुछ सजाएं सिर्फ लड़कों के लिए ही बनी है
जैसे कि स्कूल में मुर्गा बनना
और बाद में दूल्हा बनना

---

मोहब्बत करने वालों को इंकार अच्छा नहीं लगता,
दुनिया वालों को इकरार अच्छा नहीं लगता,
जब तक लड़का लड़की भाग न जाए,
घर वालों को उनका प्यार सच्चा नहीं लगता

---

हे भगवान् जब गर्लफ्रेंड ही नहीं देनी थी
तो मुझे इतना रोमांटिक क्यों बनाया

---

बीवी घर में ना हो
तो घर खाने को दौड़ता है,
बीवी घर में हो तो फिर
बीवी खाने को दौड़ती है,
बेचारे आदमी का कहीं
ठिकाना नहीं है !!

---

मुझे आज तक किसी ने
ये नहीं कहा की तुम मेरी दुनिया हो…
हो सकता है मै किसी का जिला या
तहसील हूँ

---

रील देख-देख कर हम उनके कायल हो गए,
दिल तो तब टूटा जब उनके एमएमएस वायरल हो गए

---

GF- मेरा बाबू सो गया… हाँ
GF- तो रिप्लाई कैसे दिया बदमाश
BF- मै बाबू का बापू बोल रहा हूँ बहुरानी

---

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है

---

ना छोड़ मुझे अकेला इस तन्हाई में
तेरा साथ चाहिए गेहूं और सरसों की
कटाई में

---

क्या खूब मेरे कत्ल का तरीका तूने इजाद किया,
मर गया हिचकियों से, इस कदर तूने याद किया

---

दिनदहाड़े घर में चोरी हो
जाए कोई नहीं देखता
एक दिन चुपके से gf घर बुला लो
तो पूरा मोहल्ला गवा बन जाता है

---

DOG LOVERS
की भी अलग ही दुनिया है,
उनके लिये कुत्ता इन्सान है
और बाकी सब कुत्ते है !!

---

प्रेम एक निजी संबंध है लेकिन
पकड़े जाने पर
कुटाई सार्वजनिक होती है फिर भी gf
की तलाश जारी

---

कितने मजबूर हैं हम भी इन्स्टाग्राम के आगे,
ना कमर हिलाना आता है, ना रील बनाना आता है

---

कमबख्त सुबह-सुबह निंद्रराशन ही है
जिसके चक्कर में सारे आसन रह जाते हैं

---

अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं

---

मै तो इतना मासूम हूँ की लड़की
खुद ही बोलती है
कब से देख रही हूँ छेड़ता क्यों नहीं है बे

---

लूलू शराबी ने एक बड़े पोस्टर पर लिखवाया
सरपंच साहब को मिलते 5000 रुपए प्रति माह होती हैं
फिर भी एक साल बाद फॉरच्यूनर कैसे खरीद लेते है ।
मुझे बस यह जानने के लिए भारी मतो से सरपंच बनाए

---

वह कहती थी सातों जन्म साथ रहेंगे
कल बाइक पंचर हुआ
तो रिक्शा में बैठ कर चली गई

---

इतिहास गवाह है
कि आज तक किसीने
अपनी साली से गुस्से में
बात नहीं की !!

---

सिंगल रहो तो जल जलकर
मरना है और
रिलेशनशिप में रहो तो लड़-लड़ कर

---

एक लड़की ने सब्जी वाले को कहा
लड़की सब्जी वाले भया कभी टाइट केले भी रख लिया करो
सब्जी वाला आप कभी खाने के लिए भी ले लिया करो

---

Girlfriend- तुमको मेरी कसम
दारू मत पीना
Dost- भाई तुझे भाभी की कसम
तुझे तो दारु पीनी ही पड़ेगी

---

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया

---

जब घर में बहस चल रही हो और
अचानक बीच में
आपका नाम आ जाए

---

हमारी मांग यह है कि
पहले का 10 रुपया आज के 100 रुपए के बराबर हैं
वैसे ही हमारे बोर्ड एग्जाम के 40% से 50%
अभी के 90% माने जाएं

---

when i propose a girl
girl : चांटा मार् कर गाली दूं या
गाली देकर चांटा मारूं

---

अब तो सिंगल होना भी
कोई गुप्त रोग जैसा हो गया है,
बताने में भी शर्म आती है !!

---

आजकल चलने लगा है दोस्तों नया ट्रेंड
लड़कियां बोलने लगी है i love you
but as a friend

---

ये कोनसा चक्कर है जी मैं उसके चक्कर में 
और वो किसी और के चक्कर में

---

क्या आपको पता है की पानी बरसने के बाद
बिजली क्यों चमकती है क्युकी
पानी बरसने के बाद भगवान टॉर्च
मारके देखते हैं की कहीं कोई
जगह सुखी तो नहीं रह गयी

---

अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना…. खुदा कसम…
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा

---

मेरी मोहब्बत का ख्याल कर
मैं उदास हूं मुझे वीडियो कॉल कर

---

दुल्हा – घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लु.? 
दुल्हन – हाँ लेकिन देखकर डिलीट कर देना

---

55 किलो की गर्लफ्रेंड उठ जाती है लेकिन
30 किलो का सिलेंडर उठाने में
सांस फूल जाती है इन लड़कों की

---

तरस जाओगे
मुझे देखने के लिये भी,
बस एक बार 5-10 हजार
उधार देकर तो देखो !!

---

रात में नींद ना आये, दिन में चैन ना आये
मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार है? 
रब ने मुस्कुरा कर कहा,
नहीं बेटा, प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल है
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post