Comedy funny shayari hindi
अगर तू कहता के मैं तेरे 500 रूपे लोटा रहा हु
---
जब से घर से काम करना शुरू किया हूं,
बीबी को समझा-समझा कर थक गया हूं,
वर्क फ्रोम होम का मतलब घर से काम करना होता है,
घर का काम करना नहीं
बीबी को समझा-समझा कर थक गया हूं,
वर्क फ्रोम होम का मतलब घर से काम करना होता है,
घर का काम करना नहीं
न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है
---
शादीशुदा लोगों की आधी जिंदगी तो,
पत्नी को मायके से लाने ले जाने में बीत जाती है
पत्नी को मायके से लाने ले जाने में बीत जाती है
---
किसी रोज हम भी आयेंगे तेरे शहर में,
आजकल Ola ड्राइवर की नोकरी चल रही है
आजकल Ola ड्राइवर की नोकरी चल रही है
---
जरूरी नहीं जीवन में जुड़ने वाले सारे रिश्ते खून के हों,
कुछ खून चूसने वाले भी होते हैं
कुछ खून चूसने वाले भी होते हैं
---
कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है
---
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है,
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है
---
वो हस्ती थी मेरे पागलपन पर,
और मैं इसे प्यार समझ बैठा
और मैं इसे प्यार समझ बैठा
---
शादीशुदा लोग ऐसे ही खुशी-खुशी नहीं रह लेते हैं,
नेताओं की तरह ढ़ेरों झूठे वादे करने होते हैं साहब
नेताओं की तरह ढ़ेरों झूठे वादे करने होते हैं साहब
---
समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है
---
भारत में त्योहार तो कुंवारे ही मनाते हैं,
शादीशुदा लोग तो बीबी ही मनाते रहते हैं
शादीशुदा लोग तो बीबी ही मनाते रहते हैं
---
बादशाहो की तरह जीता था मैं भी,
फिर एक राजकुमारी आई और मैं कर्मचारी बन गया
फिर एक राजकुमारी आई और मैं कर्मचारी बन गया
---
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है,
सुंदर तो बहुत है, लेकिन आतंक भी खूब है
सुंदर तो बहुत है, लेकिन आतंक भी खूब है
---
ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी
---
दूध मांगोगे तो उसके साथ खाने में पनीर भी देंगे,
अगर स्त्री धन उधार में मांगोगे तो चीर देंगे
अगर स्त्री धन उधार में मांगोगे तो चीर देंगे
---
बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब,
उसने दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया
उसने दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया
---
घोड़े पर चढ़कर जाने वाले दूल्हे को कहां पता होता है कि
जिंदगी भर तो गधा ही बनना है
जिंदगी भर तो गधा ही बनना है
---
उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है
---
क्या आपको पता है कि शादी ही एक ऐसा जख्म है,
जिसमें चोट बाद में लगती है और हल्दी पहले लगा दी जाती है
जिसमें चोट बाद में लगती है और हल्दी पहले लगा दी जाती है
---
हे ऊपरवाले थोडी महिमा दिखा दे
जो reply ना दे उसके फोन का Display उड़ा दे
जो reply ना दे उसके फोन का Display उड़ा दे
---
प्यार भी एकदम शतरंज जैसा है,
एक चाल गलत चली नहीं कि सीधे शादी
एक चाल गलत चली नहीं कि सीधे शादी
---
ज़िंदगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
but
कोई बात नहीं its ok
but
कोई बात नहीं its ok
---
एक नोबेल पुरस्कार उन पत्नियों को भी मिलना चाहिए,
जो 400 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं,
मुझमें हिम्मत नहीं है आपसे बहस करने की
जो 400 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं,
मुझमें हिम्मत नहीं है आपसे बहस करने की
---
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है
---
हम चाहते हैं जमाने भर की खुशबू तेरे दामन में भर आएं,
मेरी जान सलामत रहे कम से कम, तू नहाए या ना नहाए
मेरी जान सलामत रहे कम से कम, तू नहाए या ना नहाए
---
इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है
---
बीबी को पैसे और पाकिस्तान को सबूत जितने दो उतने कम हैं
---
इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ
---
सच ही कहा है, प्यार कभी भी कहीं भी हो सकता है,
क्योंकि बुद्धि भ्रष्ट होने का कोई खास समय नहीं होता है
क्योंकि बुद्धि भ्रष्ट होने का कोई खास समय नहीं होता है
---
माफ करो मेरे ईश्वर, ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं
---
जिस दिन सोचता हूं कि जिंदगी में बड़े-बड़े काम करने हैं,
पत्नी उसी दिन गेहूं पिसाने के लिए भेज देती हैं
पत्नी उसी दिन गेहूं पिसाने के लिए भेज देती हैं
---
दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही
---
मेरा दोस्त छत पर खड़ा होकर गा रहा था,
तू लौंग मैं इलायची, तभी पत्नी ने अंदर से आवाज दी,
ओ जी, चाय बना रही हूं, बोलो तो दोनों को कूट दूं
तू लौंग मैं इलायची, तभी पत्नी ने अंदर से आवाज दी,
ओ जी, चाय बना रही हूं, बोलो तो दोनों को कूट दूं
---
पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए भी नही छोडती थी
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए भी नही छोडती थी
---
पति-पत्नी के अंदर एक शैतान छुपा होता है,
यह बस आधार कार्ड की फोटो में दिखाई देता है
यह बस आधार कार्ड की फोटो में दिखाई देता है
---
इश्क अखरोट सा
और दिल के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है
और दिल के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है
---
ए-खुदा किसी की जिंदगी में कभी भी इतनी लाचारी न हो,
इंडिया-पाक का मैच हो और बीबी की मायके से वापसी हो
इंडिया-पाक का मैच हो और बीबी की मायके से वापसी हो
---
स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर
---
जीवन में एक बार तो शादी करनी ही चाहिए,
खासकर शादी के साइड इफेक्ट्स जानने के लिए
खासकर शादी के साइड इफेक्ट्स जानने के लिए
---
भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे
---
बीबी अगर एक महीने के लिए मायके जाय तो खुशी,
और अगर मायके से एक महीने के बाद आय तो खुदखुशी
और अगर मायके से एक महीने के बाद आय तो खुदखुशी
---
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है
---
हर चमकने वाली चीज जैसे सोना नहीं होती,
वैसै ही हर छींक कोरोना नहीं होती मेरे दोस्त
वैसै ही हर छींक कोरोना नहीं होती मेरे दोस्त
---
दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।
---
दिल ले के गई वो चैन ले के गई वो,
हद तो तब हुई जब मैंने देखा
हद तो तब हुई जब मैंने देखा
---
फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं
---
अपनी सूरत पर तुम इतना क्यों इतराते हो,
मुझे मालूम है तुम चार दिनों में बस एक बार नहाते हो
मुझे मालूम है तुम चार दिनों में बस एक बार नहाते हो
---
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
---
सुबह होते ही मां मंगाए सब्जी तो बेटा खेले पबजी,
पापा मांगे फोन तो बेटा बोले आप कौन,
कान पर फिर पड़े गिनती के चप्पल चार,
लिए झोला हाथ में पहुंचे सीधे बाजार
पापा मांगे फोन तो बेटा बोले आप कौन,
कान पर फिर पड़े गिनती के चप्पल चार,
लिए झोला हाथ में पहुंचे सीधे बाजार
---
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
---
कभी अपने दोस्त को अकेला नहीं छोड़ना,
उधार मांगू तो कभी अपना मुंह मत मोड़ना,
तेरी मेरी यारी एक दिन पड़ेगी सबको भारी,
बस आज एग्जाम हाल में तू मेरा भरोसा न तोड़ना
उधार मांगू तो कभी अपना मुंह मत मोड़ना,
तेरी मेरी यारी एक दिन पड़ेगी सबको भारी,
बस आज एग्जाम हाल में तू मेरा भरोसा न तोड़ना
---
तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा
---
यह बात अगर तुम्हें बता दी तो तुम हंसते-हंसते गिर जाओगे,
चलो जाने दो, नहीं भेजता कहीं गिर गए तो
चलो जाने दो, नहीं भेजता कहीं गिर गए तो
---
तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा
---
तुम्हारी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई,
जैसे घर के दरवाजे में कोई भैंस फंस गई
जैसे घर के दरवाजे में कोई भैंस फंस गई