सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण क्या है? | What is secured and unsecured loan explain in hindi?

 मार्केट में कई NBFC और बैंक्स आ गईं हैं और कई प्रकार के लोन लोगों को दे रहीं हैं। जब तक आपका फाइनेंस से वास्ता नहीं पड़ा तब तक ठीक है लेकिन जैसे ही आपको फाइनेंस से संबंधित सुविधाओं की जरुरत पड़ती है जैसे होम लोन, बाइक लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि तब आपको वित्त से संबंधित बहुत सारा ज्ञान होना आवश्यक है जिससे आप अपने लिए सही और सस्ता विकल्प चुन सकें। कई बार Loan से संबंधित  जानकरियाँ एकत्रित करते हुए आपने सुरक्षित और असुरक्षित लोन के बारे में सुना होगा तब आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा कि सुरक्षित और असुरक्षित ऋण क्या है? जिसे हम अंग्रेजी भाषा में Secured loan and unsecured loan कहते हैं। वित्त की इस कड़ी में हम आपको आज Secured and unsecured loan in hindi में बताने वाले है आप ध्यान से इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको इस विषय में अच्छा ज्ञान मिल सके। 


What is secured and unsecured loan explain in hindi

सुरक्षित ऋण का मतलब क्या होता है? | What is secured loan in hindi


सबसे पहले हम बात करते हैं Secured Loan की तो सुरक्षित ऋण वह ऋण है जब कोई लोन देने वाली संस्था, किसी व्यक्ति को किसी चल या अचल संपत्ति के बदले में ऋण देती है तो इसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं क्यूंकि यह ऋण देने वाले के लिए एक सुरक्षित ऋण है। या आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कोई व्यक्ति अपनी कोई चीज गिरवी रख कर किसी वित्तीय संस्था से ऋण लेता है तो यह सुरक्षित ऋण कहलाता है। यदि ऋण लेने वाले व्यक्ति के द्वारा ऋण वापिस नहीं किया जाता है तो ऋण देने वाली वित्तीय संस्था उस चल या अचल संपत्ति को बेचकर नुकसान की भरपाई कर सकती है और फिर भी यदि कोई राशि शेष बचती है तो वह कंपनी या बैंक उसकी भी मांग करती है। ये सारी प्रोसेस कोर्ट और कानून के दायरे में ही होती हैं। 

असुरक्षित ऋण क्या होता है? | What is unsecured loan in hindi


अब यदि हम Unsecured Loan की बात करें तो असुरक्षित ऋण वह ऋण होता है जिसमे लोन देने वाली कंपनी या बैंक को, लोन लेने वाले से कोई भी स्थाई या अस्थाई संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लोन देने वाली कंपनी व्यक्ति की साख के आधार पर उसे ऋण देती है। इस प्रकार के असुरक्षित ऋणों में स्टूडेंट लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड आदि आते हैं। यदि व्यक्ति की साख और उसके व्यवहार अच्छे हैं तो लोन देने वाली कंपनियां या बैंक्स, स्वयं उस व्यक्ति को आकर्षक ब्याज दरों पर ऋण ऑफर करती हैं। 


सुरक्षित और असुरक्षित ऋण में क्या अंतर है? | Difference between secured and unsecured loans in hindi


 No.

तुलनात्मक आधार 

 सुरक्षित ऋण 

असुरक्षित ऋण 

 1.

 अर्थ 

 सुरक्षित ऋण वह ऋण है जब कोई लोन देने वाली संस्था, किसी व्यक्ति को किसी चल या अचल संपत्ति के बदले में ऋण देती है तो इसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं। 

 असुरक्षित ऋण वह ऋण होता है जिसमे लोन देने वाली कंपनी या बैंक को, लोन लेने वाले से कोई भी स्थाई या अस्थाई संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

 2.

 ऋण का आधार 

 संपार्श्विक

 साख 

 3.

 जोखिम  

 इसमें ऋण देने वाले को कम जोखिम होता है। 

 इसमें ऋण देने वाले को ज्यादा जोखिम होता है। 

 4.

 ऋण की अवधि 

 यह ऋण लंबी अवधि के लिए दिया जाता है। 

 यह ऋण अल्प अवधि के लिए दिया जाता है। 

 5.

 ब्याज दर 

सुरक्षित ऋण होने के कारण इसमें कम ब्याज दर होती है। 

 असुरक्षित ऋण होने के कारण इसमें ब्याज दर भी अधिक होती है। 

 6.

 ऋण की राशि 

 इसमें ऋण की राशि अधिक हो सकती है। 

 इसमें ऋण की राशि अपेक्षाकृत कम होती है। 

 7.

 ऋण की उपलब्धता 

 सुरक्षित ऋण आसानी से मिल जाता है। 

 असुरक्षित ऋण भी आसानी से मिल जाता है लेकिन इसमें अपनी साख और योग्यता सिद्ध करनी होती है। 

 8.

 ऋण दाता के अधिकार 

यदि ऋण लेने वाला ऋण वापिस करने में असमर्थ होता है तो उसे संपत्ति जब्त करने का अधिकार होता है। 

 इसमें ऋण लेने वाले के ऊपर मुकदमा किया जा सकता है। 

 9.

 ऋण के उदाहरण 

 होम लोन या कार के लिए लिया गया लोन सुरक्षित ऋण के उदाहरण हैं। 

 वहीं क्रेडिट कार्ड द्वारा लिया गया ऋण असुरक्षित ऋण के उदाहरण हैं। 



अनसिक्योर्ड लोन न चुकाने पर क्या होता है?


इसमें ऋण देने वाली कंपनी या बैंक के द्वारा अपनी ऋण की राशि वापिस लेने के लिए, ऋण लेने वाले पर मुक़दमा किया जा सकता है। 

बिजनेस लोन न चुकाने पर क्या होता है?


बिज़नेस लोन न चुका पाने की स्थिति में बैंक या ऋण देने वाली कंपनी के द्वारा नोटिस भिजवाया जाता है यदि इसके बाद भी ऋण नहीं दिया जाता है तो फिर ऋण वापिस लेने की कानूनी कार्यवाही होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए आप किसी अच्छे वकील की सलाह ले सकतें हैं। 

What is secured loan examples | सुरक्षित ऋण के उदाहरण 


उदाहरण - जैसे Home loan, Loan against property, Loans against insurance policies, Gold loans, Loans against mutual funds and shares, Loans against fixed deposits आदि सुरक्षित ऋण के उदाहरण हैं।


What is unsecured loan examples | असुरक्षित ऋण के उदाहरण


उदाहरण - जैसे Personal loans, student loans, credit cards आदि असुरक्षित ऋण हैं। 

सुरक्षित ऋण के फायदे 


1. यह ऋण आसानी से मिल जाता है। 
2. EMI के द्वारा आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। 
3. इसमें ब्याज दर कम होती है। 
4. यह ऋण लंबी अवधि के लिए मिल जाता है। 
5. यह ऋण आपके व्यापार में सहायक हो सकता है। 
6. ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज से टैक्स में छूट का प्रावधान है। 
7. आजकल सभी प्रोसेस ऑनलाइन होने से किसी जालसाजी की सम्भावना नहीं रहती। 

असुरक्षित ऋण के फायदे 


1. यह ऋण आपकी साख और व्यवहार के कारण आसानी से मिल जाता है। 
2. इसका भुगतान भी महीने की आसान किस्तों में कर सकते हैं। 
3. इसमें कई बैंक्स और कंपनियों द्वारा कम ब्याज दर के आकर्षक ऑफर दिए जाते हैं। 
4. असुरक्षित ऋण भी कई बार लंबी अवधि के लिए मिल सकता है। 
5. इस ऋण का उपयोग कर आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। 
6. इसमें भी ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज से टैक्स में छूट का प्रावधान है। 

आज इस लेख के माध्यम से आपको सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के बारे में जानकारी कैसी लगी ? आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपको पहले भी बता चुके हैं हमारी साइट पर ऋण और धन कमाने से संबंधित लेख केवल और केवल वित्तीय ज्ञान के प्रचार और प्रसार के लिए लिखे जाते हैं। आप सभी का प्यार हमे ऐसे ही मिलता रहे जिससे हमे आपके लिए फाइनेंस पर और भी लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post