क्रेडिट कार्ड क्या होता है? | What is credit card in hindi

 आज के डिजिटल वर्ल्ड में लगभग सभी तरह के कार्य Online होने लगे हैं जिसमें ऑनलाइन भुगतान करते समय सुरक्षा को बहुत ध्यान में रखा जा रहा है और कई बार आपको किसी प्रकार की ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए उधारी की जरुरत भी पड़ती है। इन्हीं सभी परेशानियों को क्रेडिट कार्ड हल कर देता है। आइये आज इस लेख में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत कुछ जानेंगे कि Credit Card क्या है ?, Credit कार्ड के क्या उपयोग हैं, Credit Card कैसे मिलता है ? इन्हीं सभी बातों पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे जिससे क्रेडिट कार्ड के विषय में अच्छा ज्ञान हो सके। 

What is credit card in hindi



क्रेडिट कार्ड क्या है? | What is credit card in hindi 


क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का एक छोटा सा कार्ड होता है बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह इसे एक प्रकार से उधार पत्रक भी कहा जाता है। Credit Card से क्रेडिट कार्ड धारक ऑनलाइन भुगतान कर सकता है जो कि बहुत ही सुरक्षित तरीका माना जाता है क्यूंकि इसमें पैसे आपके बैंक अकाउंट से नहीं कटते है बल्कि आपकी क्रेडिट लिमिट से कटते है यह क्रेडिट लिमिट, Credit Card जारी करने वाली बैंक या कंपनी द्वारा आपकी साख के आधार पर निर्धारित की जाती है। आपको खर्च की गई राशि एक निश्चित समय के भीतर, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को लौटना पड़ती है अन्यथा आपके बचे हुए शेष पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट कई बार क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर कई प्रकार के आकर्षक उपहार देतीं हैं। इससे आपको समझ में आ गया होगा कि क्रेडिट क्या होता है और क्रेडिट कार्ड मतलब क्या होता है। 

क्रेडिट कार्ड से हम क्या कर सकते हैं?


Credit Card का उपयोग Online खरीददारी करने के लिए किया जाता है इससे आप ऑनलाइन कोई भी वस्तु या सेवा खरीद सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के द्वारा Bill payments, booking your travels, shopping आदि कार्य कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा आप पहले खर्च कर सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं। 


क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?


Credit Card के प्रकारों में 
  • Standard unsecured credit cards
  • Secured credit card
  • Fuel Credit Cards
  • Contactless Credit Cards
  • Credit cards for Women
  • Travel Credit Cards
  • Cashback Credit Cards
  • Credit cards for students
  • Small business credit cards
  • Store credit cards
  • Charge cards
  • Gold Credit Cards
  • Silver Credit Cards
  • Classic Credit Cards
  • Titanium Credit Cards
  • Platinum Credit Cards
  • Co-branded Credit Cards
  • Rewards Credit Cards
  • Business Credit Cards
  • Lifestyle Credit Cards
  • Entertainment Credit Cards
  • Premium/Signature Credit Cards
  • Prepaid Credit Cards
आदि कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं। 

क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है?

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किये जाते है लेकिन और भी अन्य प्राधिकृत संस्थाएँ हैं जो क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

Credit Card की लिमिट व्यक्ति की साख के ऊपर निर्भर करती जैसे यदि किसी व्यक्ति की सैलरी अधिक है तो उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी अधिक होगी ऐसे ही यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर ज्यादा है और उसने हमेशा समय पर ऋण का भुगतान किया है तो उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा बनती है। 

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारी कर्ता कंपनियों के द्वारा, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सैलरी की लिमिट अलग-अलग होती है। वैसे अधिकतर 25 हजार से लेकर 30 हजार तक की सैलरी वाले व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी आपका सैलरी स्लिप और सिबिल स्कोर की जांच कई बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा की जाती है। ख़ुशी की बात यह भी है कि कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आजकल कम आय वालों के लिए भी क्रेडिट कार्ड की स्कीम लेकर आएं हैं लेकिन यहाँ भी आपके सिबिल स्कोर की जाँच होती है। 

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, बिल का भुगतान आदि कार्यों के लिए कर सकते हैं एक अच्छा तरीका यह है कि आप जीरो ब्याज दर वाली EMI का उपयोग शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं जिससे रीपेमेंट के लिए आपके ऊपर मासिक भार नहीं रहेगा। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले आप कई प्रकार के ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट भी चेक कर सकते हैं जो कि कहीं न कहीं आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। 

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

अपने क्रेडिट कार्ड की नियम व शर्तें जानने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट पर जाना चाहिए। 

वहां आपको निम्न बिंदुओं पर जानकारी मिल सकती है जैसे -

  • Annual & Renewal Fees (वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क) की जानकारी
  • Cash Advance Fees (नकद अग्रिम शुल्क) की जानकारी 
  • Cash Payment Fee (नकद भुगतान शुल्क) की जानकारी
  • Lounge Access (लाउंज की सुविधा) की जानकारी
  • Disclosure (प्रकटीकरण) की जानकारी
  • Reward Points ( रीवार्ड प्वाइंट) की जानकारी
  • Loss / theft / misuse of Card (कार्ड का खोना /चोरी होना /या दुरुपयोग होना) की जानकारी
  • Termination/Revocation of the Card Membership (कार्डधारकता का समापन या प्रतिसंहरण) की जानकारी
  • Charges(प्रभार) की जानकारी
  • Interest Free Grace Period (ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि ) की जानकारी
  • Finance Charges /Service Charges(वित्त प्रभार /सेवा शुल्क) की जानकारी
  • Late Payment Charges(विलंबित भुगतान शुल्क ) की जानकारी
  • Overlimit Fees(ओवरलिमिट फीस) की जानकारी
  • Payment Dishonor(भुगतान अनादर) की जानकारी
  • Other Charges(अन्य शुल्क) की जानकारी
  • Limits(सीमाएं) की जानकारी
  • Billing and Statement(बिलिंग और विवरण) की जानकारी
  • Default(चूक) की जानकारी
  • Right of Lien(ग्रहणाधिकार) की जानकारी

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं ?


1. आसान किस्तें या EMI - Credit Card का सबसे अच्छा फायदा ये है कि आप किसी बड़ी रकम वाली वस्तु को EMI या आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं। 
2. नकद या Cash - क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप एटीएम से नकद राशि निकालने के लिए भी कर सकते हैं। 
3. एड ऑन कार्ड - क्रेडिट कार्ड के जरिये आप एक एड ऑन कार्ड अपने परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं। 
4. बीमा - क्रेडिट कार्ड पर आपको दुर्घटना बीमा भी मिलता है अब बीमा किस प्रकार का है ये आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से पता करना पड़ेगा। 
5. एयरपोर्ट लाउंज - कुछ क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लॉउंज में ठहरने का ऑफर भी देते हैं। 
6. वाहनों के ईंधन में छूट - क्रेडिट कार्ड पर कई बार आपको वाहनों में ईंधन डलवाने पर विशेष छूट भी मिलती है। 7. कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट - क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। 
8. जब आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको गिफ्ट वाउचर या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देते हैं। 
9. सुरक्षित लेन-देन - क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन भुगतान आदि के लिए बहुत सुरक्षित माने जाते हैं। 
10. आटोमेटिक बिल पेमेंट - क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप अपने बिलों की पेमेंट आटोमेटिक भी सेट कर सकते हैं। 
11. ब्याज फ्री - यदि आप एक निश्चित समय में आपके क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कर देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है। 

क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है?


1. बार्षिक शुल्क - यदि आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो आपको बार्षिक शुल्क भी ज्यादा चुकाना पड़ता है। 
2. ब्याज - यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको ब्याज भी देना पड़ता है जो कि आपके लिए एक आर्थिक नुकसान साबित हो सकता है। 
3. महीने का बजट - यदि आपने बहुत ज्यादा EMI वाला कोई खर्च लिया है तो इससे आपके महीने के अन्य खर्चों पर असर पड़ेगा और आप भविष्य के लिए बचत भी नहीं कर पाएंगे। 
4. न्यूनतम बकाया - यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल के कुल बकाया का भुगतान न करके न्यूनतम बकाया का भुगतान करते हैं तो आपको बचे शेष पर बहुत ज्यादा ब्याज देना होगा जो कि आपके लिए धन की एक बड़ी हानि हो सकती है। 
5. शौक और रुतबा - यदि आप केवल शौक और रुतबा के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है जब कि आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते। 

Sbi क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? 

एसबीआई क्रेडिट SBI बैंक द्वारा दिया जाता है उसे जो उसके पात्र होता है। 

आज का ये लेख क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं क्रेडिट कार्ड के प्रकार और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान पढ़कर आपको क्रेडिट कार्ड के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी। आपको हमारी साइट पर फाइनेंस से संबंधित और भी ज्ञान वर्धक पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post