ऋण लेना हमारे समाज में बुरा माना जाता है और ऋण को एक वजन के रूप में महसूस किया जाता है। ऐसा इसीलिए कि आजकल Loan देने वाली कंपनिया और बैंक बड़ी आसानी से लोगों को लोन दे रही हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना सोचे समझे लोन ले लेते है उनके पास किसी प्रकार की रणनीति नहीं होती इसीलिए लोन लेना उन्हें महंगा पड़ जाता है। जो लोग अपने बिज़नेस प्लान के साथ लोन लेते हैं वे उस ऋण का सही इस्तेमाल करते हैं और लिए गए ऋण को समय पर चुका कर अपने बिज़नेस को आगे ले जाते हैं।
EMI par bike loan kaise len?
हम बात कर रहें हैं Two wheeler loan के फायदों के बारे में, हम सभी जानते है कि आज दो पहिया वाहन हमारी रोज-मर्रा की ज़िंदगी में कितना महत्वपूर्ण हो गया है। आज टू व्हीलर के बिना हमे कोई भी नौकरी नहीं मिलती और हमारा छोटा सा व्यवसाय भी गाड़ी न हो पाने के कारण बाधित होता है।
आज इसी कड़ी में हम आपसे चर्चा करते हुए टू व्हीलर लोन के छः अच्छे फायदों के विषय में बताने वाले हैं।
1. Easy Approval - दोस्तों इस लोन की सबसे खास बात यह है कि यह बड़ी आसानी से Approve हो जाता है, इस लोन के लिए आप Online बड़ी ही आसानी से Apply कर सकते हैं और जहाँ आप अपनी Bike खरीदने जाते हैं वहां भी आपको Loan के लिए बड़ी से मार्गदर्शन मिल जायेगा।
इस लोन के लिए आवेदन करने के पहले आपको निम्न बातों का ध्यान चाहिए -
Two wheeler loan कैसे लें ? | how to get two wheeler loan ?
- Bike लोन के लिए Apply करते वक़्त आपकी उम्र कम से कम 18 बर्ष होना चाहिए और लोन की आख्रिरी किश्त भरते समय उम्र 65 से अधिक नहीं होना चाहिए सभी कंपनियों के अपने-अपने नियम होते है।
- आपको Salary मिलती है या आपका अपना खुद का व्यवसाय है आप Two wheeler loan लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप नौकरी करते हैं और Bike Loan या Two Wheeler Loan के लिए Apply करते हैं तो आपकी बार्षिक आय कम से कम 96000 रूपये जरूर होनी चाहिए।
- और यदि आपका खुद का व्यवसाय है और Bike Loan या Two Wheeler Loan के लिए Apply करते हैं तो आपकी बार्षिक आय कम से कम 120000 रूपये जरूर होनी चाहिए।
- Identity Proof के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी की जरुरत पद सकती है।
- Address Proof के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस कनेक्शन बिल या राशन कार्ड की जरुरत पड़ सकती है।
- Income Proof के लिए इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेमेंट।
- Asset Proof के लिए Land, Building, or House tax की receipt की जरुरत होगी।
- आपके पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की जरुरत पड़ेगी जो कि Recent के होना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद है आपको आज आर्टिकल, टू व्हीलर लोन के छः फायदे Two wheeler loan कैसे लें ? पढ़कर अच्छा लगा होगा। हमारा ये ब्लॉग पूरा फाइनेंस पर आधारित है इसमें हम आपके लिए लोन और पैसा कमाने से लेकर आर्टिकल लेकर आते हैं। आप हमारे ब्लॉग और भी आर्टिकल पढ़ें जिससे आपके ज्ञानवर्धन में मदद मिलेगी। और हमें भी आपके लिए नए-नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।