बहुत ज्यादा मजेदार हंसी मजाक शायरियाँ | Very funny shayari

दोस्तों ज़िंदगी संघर्षों से भरी हुई है। हर कोई ज़िंदगी में अपनी परेशानियों से जूझ रहा है ऐसे में गर कोई अपना जैसे दोस्त कुछ हंस कर बात कर लेता है या कोई फनी शायरी सुना देता है तो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन हम अपनी परेशानियों को भूल जाते हैं और ये हमारी सेहत के लिए भी अच्छा होता है जिससे हम बीमार नहीं पड़ेंगे और हँसते-हँसते परेशानियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते जायेंगे और सफल हो जायेंगे। दोस्तों इन्ही बातों को मद्देनजर रखते हुए हमने ये शायरी वाला लेख लिखा जिसमें आपको फनी शायरी हिंदी में पढ़ने को मिलेंगी। आप इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें।
बहुत ज्यादा मजेदार हंसी मजाक शायरियाँ  | Very funny shayari

Very funny shayari

जिनके घर शीशे के होते हैं वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं


---


आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
सांसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यूँ नहीं बताया यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फसी है


---


शादीशुदा लोगों की आधी जिंदगी तो,
पत्नी को मायके से लाने ले जाने में बीत जाती है


---


अर्ज किया है
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना.-- खुदा कसम.
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा


---



न वफा का जिक्र होगा, न वफा की बात होगी
अब मोहब्‍बत जिससे भी होगी, गेंहू काटने के बाद होगी



Very very funny shayari in hindi


जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला नजर ही तिरछी है,
तो बही खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम


---


शादीशुदा लोग ऐसे ही खुशी-खुशी नहीं रह लेते हैं,
नेताओं की तरह ढ़ेरों झूठे वादे करने होते हैं साहब


---


अर्ज किया है.----
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह...---- फिर रास्ते में जा कर देखा...-----
तो खिड़की पर कोई नहीं था


---


वो आया था मुझसे कुछ कहने गुलाब उसके हाथ में था,
बेचारा उल्टे पाओ लौट गया क्यों की भाई मेरे साथ में था


---


फिजा में महकती शाम
हो तुम-------
प्यार का पहला जाम
हो तुम…------
और क्या कहें सनम
तेरे बारे में---
खर्चे का दूसरा नाम
हो तुम--------


Very funny shayari in hindi



घोड़े पर चढ़कर जाने वाले दूल्हे को कहां पता होता है कि
जिंदगी भर तो गधा ही बनना है


---


इस दुनिया में लाखों लोग
रहते हैं,-----
कोई हँसता है तो कोई
रोता है,-----
पर सबसे सुखी वही
होता है,- ---
जो शाम को दो पैग मार के
सोता है-----


---


हीर रो-रो कर, रांझे से कह रही हे
हाथ छोड़ कमीने, मेरी नाक बह रही है


---


जिनको हम चुनते हैं,
वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता,
दोनों कहाँ सुनते हैं


---


मेरा दोस्त छत पर खड़ा होकर गा रहा था,
तू लौंग मैं इलायची, तभी पत्नी ने अंदर से आवाज दी,
ओ जी, चाय बना रही हूं, बोलो तो दोनों को कूट दूं


Funny shayari | 2 line funny shayari


इंसान की पहचान उसके
कमेंट से होती है वरना DP
तो सब अच्छी लगा लेते हैं


---


मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई


---


हमेशा याद रखना सखी
प्यारी,-----------
गुण मिलते तो हो जाती
शादी हमारी,----
अवगुण मिले तभी हुई पक्की
हमारी यारी----


---


दिल ले के गई वो चैन ले के गई वो,
हद तो तब हुई जब मैंने देखा,
मेरा फ्राई पैन ले गई वो


---


आपको घास नहीं डालती कोई लड़की
तो निराश न हो बल्कि खुस हो
क्युकी आप इंसान हो गधे नहीं


Comedy shayari



हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे


---


हम कुछ खास हो गए एक बेवफा
की याद में--------------
पहले हम लोटा थे पर अब
गिलास हो गए------------


---


अपनी सूरत पर तुम इतना क्यों इतराते हो,
मुझे मालूम है तुम चार दिनों में बस एक बार नहाते हो


---


आज कल रिश्ते कहा इतने अच्छे होते हैं
इसलिए हम लोग सिंगल ही अच्छे हैं


---


अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे


Funny shayari in hindi


तुम्हारी प्यार के लिए हम बरसो इंतज़ार किए
और ना जाने उस इंतज़ार में कितनों से प्यार किए


---


क्या हसीं मौसम देखो आया है,
हर ओर पानी ही पानी छाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
नहीं तो लोग कहेंगे बारिश में देखो मेंढक नहाने आया है


---


वो बेवफा तो किया हुआ
मत बुरा कहो उनको
तुम मुझसे सेट हो जाओ
दफा करो उनको


---


महोब्‍बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद
अब किसी को देखना नही, तुम्‍हे देखने के बाद
दुनिया छोड दूगा, तुम्‍हे पाने के बाद
खुदा माफ करे, इतना झूठ बोलने के बाद


---


धोखा मिला जब भी प्यार में, 
ज़िंदगी में उदासी छा गयी, 
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को, 
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी


Funny poetry in urdu



इंतकाम ही लेना था तो कुछ और बहाने से ले लेते,
यूं अपने बच्चों से हमें मामा कहलवाना कुछ ठीक नहीं


---


जब जब घिरे बादल आपकी याद आई, 
जब झूम के बरसा सावन आपकी याद आई, 
जब जब मैं भीगा मुझे आपकी याद आई, 
क्यूकी अभी तक आपने मेरी छतरी नहीं लौटाई


---


ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं


---


मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था, 
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था, 
मैंने प्रोपोज़ किया था जिस सिम से,


---


कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था
ताजमहल क्‍या चीज हे, हम इससे भी अच्‍छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था, हम तुझे जिंदा ही दफना देगे


Comedy shayari in hindi


तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना
दिया दिल को, ना कोई काम करता है,


---


ना कोई बात सुनता है
गुरुजी ने पढ़ाया था, जल्दी का काम शैतान का होता है,
इसीलिए, मैं सोता भी लेट हूं और जागता भी लेट हूं


---


इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति


---


तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है


---


दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे


Jokes shayari



रब्बा दुख न देना मेरे यार को, 
चाहे मुझे खुशी का भंडार दे देना,
आज सुबह उसे नई साइकिल दिला दे, 
भले ही मुझे पुरानी बीएमडब्लू ही दे देना


---


हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं


---


दोस्‍त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग रूठे
अगर फिर रूठे तो दिल टुटे, और अगर फिर रूठे
तो निकाल जूता मार साले को जबतक जूता न टूटे


---


बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है


---


एक बात हमेशा याद रखना,
प्यार अंधा हो सकता है,
पर मोहल्लेवाली आंटियां नहीं


Funny shayari for friends


तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे


---


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने


---


दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे


---


कर्म अच्छे किया करो मेरे दोस्त,
फल तो ठेलेवाले से भी ले लोगे


---



मेरी गैरत को क्या ललकारेगा जमाना,
A फॉर Apple B फॉर Banana


Funny shayari for friends in hindi



मरे दोस्‍त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्‍हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा
जब तुम पर भी पडेगे अध्‍धेे और टमाटर
तो शाम की सब्‍जी का काम हो जायेगा


---


कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना


---


सब दुखों की एक दवाई,
हंसना सीख लो मेरे भाई और भौजाई


---


ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो


---


उम्र-ए-दराज से मांगकर लाये थे चार दिन,
दो कमाने में कट गए, दो बदलवाने में


Funny love shayari | Sms shayari


जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए


---


वह दिल तोड़ गई तो क्या हुआ,
मत गालियां दो उसे,
तुम मेरी हो जाओ दफा करो उसे


---


न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी


---


जब से घर से काम करना शुरू किया हूं,
बीबी को समझा-समझा कर थक गया हूं,
वर्क फ्रोम होम का मतलब घर से काम करना होता है,
घर का काम करना नहीं


---


जिसका लक खराब है उसे पालक जरूर खाना चाहिए
क्योंकि पा लक में लक है, इसलिए यह उनके लिए लकी होगा


---


प्यार में हमने चप्पल खाई, उसे खिलाए समोसे-कचौरी,
जालिम सात दिन बाद बोली पापा नहीं मानेंगे, भैया सॉरी


---


पायलट नहीं बन पाएं है तो दिल छोटा ना करें,
शादियों में ड्रोन उड़ा ही सकते हो

दोस्तों आपको आज का ये फनी शायरी और कॉमेडी शायरी वाला आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और यदि आपके पास भी कोई बेहतरीन वैरी फनी शायरी है तो उसे हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से शेयर जरूर करें। जिससे हमारे और भी पाठक गण आपके नाम के साथ आपकी शायरी का आनंद ले सकें।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post