ग़म भरी बेस्ट शायरी पढ़ें हिंदी में | Gam bhari shayari

दोस्तों ज़िंदगी में इंसान को कुछ भी मिला हो चाहे गरीबी या अमीरी वो बहुत खुश नहीं रह सकता जब तक कि उसे भरोसा और सच्चा प्यार न मिले कि इस दुनिया में वह अकेला नहीं है। लेकिन दोस्तों कई लोगों के लिए प्यार बस एक सपना बन कर रह जाता है बस ख्वावों में ही भगवान् की दया से कभी-कभी प्यार वाली ज़िंदगी मिल जाती है। दोस्तों जिन शायरियों को आप यहाँ पढ़ने आये हो उस हिसाब से आप एक अनुभवी इंसान हैं बस हमें इतना याद रखना है माँ-बाप और परिवार से बड़ा कोई नहीं होता है और दुःख में भी उनके आलावा कोई खड़ा नहीं होता है। दोस्तों आज इस लेख में हमने ऐसे ही शायरों की गम भरी शायरी को शामिल किया है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इसे शेयर जरूर करें। 

ग़म भरी बेस्ट शायरी पढ़ें हिंदी में | Gam bhari shayari


Gam bhari shayari


इलाही उनके हिस्से का गम भी मुझको अता कर दे,-
के उनकी मासूम आँखों में नमी देखी नहीं जाती-


---


दर्द कितना है बता नहीं सकते,‌-
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,-
आँखो से समझ सको तो समझ लो,-
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते-


---


तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,-
एक तेरा चेहरा देख कर ही तो,-
हम अपना गम भुलाते है-


---


थोड़ा सा इंतज़ार ही कर लेते-
मेरे दिन बुरे थे मैं नहीं-


---


लोग मुन्तजिर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,-
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए-


Dard bhari shayari in hindi


कितने अजीब है जमाने के लोग -
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है-


---


हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,-
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है-


---


ये जो तुम्हारी याद है ना बस,-
यही एक मेरी जायदाद है-


---


आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,-
उनके खतों को पानी में बहाकर आए हैं,-
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,-
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आए हैं-


---


ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं-
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं-
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको;-
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है-


Gam shayari



जिसके बिना 1 पल भी-
गुजारना मुश्किल था-
पर सितम तो देखिये,-
आज उसके बिना –
ज़िन्दगी गुज़र रही है-


---


हम तो मोहब्बत के नाम से-
भी अनजान थे-
एक शख्स की चाहत ने-
पागल बना दिया-


---


रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,-
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है-


---


मैं आँखें बिछाए बैठा हूँ उन्हीं राहों पर,-
मगर शायद वो लौटकर न आना चाहते हैं,-
न दो सलाह मुझे खुश रहने की,-
शायद वो मुझे अभी और रुलाना चाहते हैं-


---


ना जाने ये दिल क्यू कहता है,-
कि तुम बेवफा नहीं हो-
तुम लौट कर ज़रूर आओगे,-
चाहे तुम कही हो-


Dard bhari shayari hindi


गम है न अब खुशी है, न उम्मीद है न आस,-
सब से नजात पाए ज़माने गुजर गए---खुमार बाराबंकवी-


---


दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के,-
वो जा रहा है कोई शब्-ए-गम गुजर के-


---


था कोई जो मेरे दिल को ग़म दे गया,-
ज़िन्दगी भर न रोने की कसम दे गया,-
लाखों में से एक फूल चुना था हमने,-
जो काँटों से भी ज्यादा गहरा ज़ख्म दे गया-


---


ज़िन्दगी की खबर लेने को अब-
जी नहीं चाहता-
आलम ये है कि-
मैं खुद से ही बेखबर हु-


---


ठुकरा के मेरी मोहब्बत मुझे तड़पाओ ना,-
बहुत दूर रह लिया अब पास आ जाओ ना-


Shayari gam bhari



प्यार किया बदनाम हो गए,-
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,-
जालिम ने दिल उस वक्त थोडा,-
जब हम उसके गुलाम हो गए-


---


तेरी मोहब्बत के लिए हम इतने तरस रहे हैं,-
कि तेरी एक झलक के लिए मेरे नैना बरस रहे हैं-


---


इक उम्र बिता दी तकलीफों के साथ-
अब तकलीफे ना हो तो तकलीफ होती है-
-

---


इश्क़ करना आसान नहीं होता,-
दूरियां बढ़ने से प्यार कम नहीं होता।-
वक्त बेवक़्त हो जाती हैं आंखें नम,-
क्योंकि यादों का कोई मौसम नहीं होता-


---


न आवाज हुई न तमासा हुआ,-
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया,-
एक भरोंसा जो तुझपे था-


Dad bhari shayari status | Shayari gam wala-


यादों में तुम, ख्वाबों में तुम,-
खुशी में तुम, उदासी में तुम।
फिक्र में तुम, ज़िक्र में तुम,-
बस पास नहीं हो मेरे तुम-


---


कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,--
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,--
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,--
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते--


---


कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि तुमने,--
किसे चाहा और कितना चाहा।--
हमें तो ये पता है कि हमने,--
सिर्फ तुम्हें चाहा और हद से ज़्यादा चाहा--


---


लग गयी आग उस आशियाने में,--
जिसमें तू कभी रहती थी-----


---


दिल ही तोड़ना था तो कह देती,-
कब तेरी मांग को झुठलाया है।-
बहुत पछताओगी एक दिन,---
क्योंकि तुमने सच्चा प्यार ठुकराया है-


Dard bhari shayari in hindi 



दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, -
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, ----
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, -----
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता-


---


बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम,-
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर----


love pain shayari in hindi


कभी टुटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता,-
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है----


---


मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,-----
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए-


---


एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए,------
कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए, ---
उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था,---
वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए---


Hindi dard bhari shayari


यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो,
जो हँस रहा है वो ग़मों से चूर निकलेगा


---


निकल आते हैं आँसू हँसते हँसते,
ये किस ग़म की कशक है हर खुशी में


---


दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे।
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे


---


कभी-कभी मोहब्ब्त में वादे टूट जाते हैं ,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं ,
झूठ बोलता होगा कभी चान्द भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं


---


गम की बारिश ने भी,तेरे नक्स को धोया नहीं,
तू ने मुझ को खो दिया,मैंने तुझे खोया नहीं


Gam shayari in hindi



जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं


---


खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,
मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे


---


अनजाने में यू ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालो से ही दिल लगा बैठे


---


बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत


---


जो इलजाम रह गया हो,
वो मेरे कफन पर लिख देना


Dard bhari shayari hindi mein


मेरी किस्मत देखकर प्यार भी शर्मिंदा है,
की वो इंसान जो सब ख़त्म कर गया,,
फिर भी कैसे जिन्दा है


---


हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाऐ हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाऐ हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहो में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने


---


चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है


---


इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा यारो,
हम गम भी खरीद लेते हैं,
किसी की खुशी के लिए


---


अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं


Gam bhari shayari hindi



मेरा खयाल जेहन से मिटा भी ना सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा ना सकोगे


---


न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो आप,
हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते


---


मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँ
किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है


---


अच्छा हुआ तुमने तोड़ दिया गुस्ताख दिल को,
कमबख्त तुमसे प्यार बहुत करता था


---


दिल मेरा जो अगर रोया ना होता,
हमने भी आँखो को भिगोया ना होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता गमो को,
ख्वाब की हकीकत को जो सँजोया नहीं होता


Shayari hindi dard bhari


अल्फाज़ अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत में, 
हर शख्स किसी ना किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है


---


खुशियों की चाह थी वहां बे हिसाब गम निकले,
बेवफा तू नहीं सनम बद नसीब तो हम निकले


---


कौन अंदाजा मेरे गम का लगा सकता है,
कौन सही राह दिखा सकता है,
किनारों वालों तुम उसका दर्द क्या जानो,
डूबने वाला ही गहराई बता सकता है।


---


प्यार मोहब्ब्त का सिला कुछ नहीं,
इक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं


---


हमें गम रहा, जब तक दम में दम रहा,
दिल के जाने और टूट जाने का गम रहा,
लिखी थी जिस कागज पर हक़ीक़त दिल की,
एक मुद्दत तक वो कागज़ भी नम रहा


Love dard bhari shayari



हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे


---


क्या तुझे खबर है, 
की तेरी यादो ने इस दिल को किस---किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया……-----
तो कभी महफ़िलो में रुलाया


---


ग़म इसका नहीं कि तू मेरा ना हो सका,
मेरी मोहब्ब्त में मेरा सहारा ना बन सका,
ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया,
ग़म तो इसका है कि मोहब्ब्त से भरोसा ही उठ गया


---


न जाने क्या सोच था कायनात ने हमारे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही बात क्यूँ होती


Dard bhari love shayari |Sad dard bhari shayari


दर्द बनकर समा गया कोई !
दिल में काँटे चुभा गया कोई


---


बार बार आईने को पोछा मगर अपनी तस्वीर धुंधली थी,
न जाने आइना ही खराब था या अपनी कनखे ही गीली थी


---


किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
इक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर


---


अब तो मोहब्बत भी पैसों से होती है साहेब,
और हम गरीब उसे खरीद न सके

आशा करतें हैं दोस्तों आप सभी को आज का दर्द और गम भरी शायरी का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा यदि आपके पास भी कुछ अच्छी शायरियाँ हैं तो उन्हें आप नीचे कमेंट बॉक्स से शेयर कर सकते हैं।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post