Funny shayari in hindi for girlfriend | फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड

दोस्तों अगर प्यार है तो प्यार में रूठना मनाना और हंसना हँसाना तो जरुरी है तभी तो वो सच्चा प्यार है। अगर सिर्फ सीरियस बातें हैं ज़िंदगी में तो प्यार की गाड़ी नहीं चल सकती है। यदि आप भी अपने प्यार के साथ फनी बातें और हंसी मजाक करना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड लेकर आएं हैं आप इन हंसी मजाक वाली शायरियों को पूरा पढ़ें और अपनी जी ऍफ़ और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 
Funny shayari in hindi for girlfriend | फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड

Funny shayari in hindi for girlfriend

तुम सदा हँसते रहो-,
मुस्कुराते रहो , खिलखिलाते रहो-,
खुश रहो-,सदा गुनगुनाते रहो
मेरा क्या है -
लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे


---


किसी लड़की की शादी नही हो रही हो,
तो मुझे बताना
क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,
उसकी शादी हो जाती है


---


कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए पगली
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे
बड़ी आयी, नापसंद करने वाली


---


मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है


---


तुम दूर सही मजबूर सही ,
पर याद तुम्हारी आती है।
जब सांस वहां पर लेती हो ,
तो बदबू यहाँ तक आती है


Girlfriend ke liye funny shayari


जब तुम लाल बिंदी लगति हो ,
माँ कसम तुम एम्बुलेंस नज़र आती हो
हो एम्बुलेंस तोह घयाल आशिको को लेकर जाती है ,
और तुम हम जैसे आशिकों को घायल कर जाती हो


---


संस्कार की बात मत कर
पगली तू
हम तो Temple Run भी
चप्पल उतार के खेलते हैं


---


ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे?
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है


---


हीर रो-रो कर रांझे से कह रही ,
हाथ छोड़ कमीने
मेरी नाक बह रही


---


हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती ,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है


Funny love shayari in hindi for girlfriend



कंप्यूटर‬ के जैसा ‪दिमाग‬ था मेरा
पगली‬ ने ‪‎luv‬ u luv u कर के ‪‎हैंग‬ कर दिया


---


और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद…
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद


---


ऐ खुदा हिचकियों में
कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के
कौन सी वाली याद कर रही है


---


जब हम उनके घर गए,कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा ,हम घबरा के बोले,
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो


---


चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
मैं तेरी बहन से प्यार करता हूँ तुमसे नहीं


Girlfriend par comedy shayari 



आखों में आंखे डालकर तो देखो ,
एक बार मेरे पास आकर तो देखो 
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे, 
एक बार मेरी जान साबुन से नहाकर तो देखो


---


किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ


---


मैंने पूछा चांद से के देखा है मेरे यार सा हसीन ,
चांद ने कहा हा परसो पाउडर लगते हुए देखा था


---


जुल्फों में फूलों को सजा के आयीचेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी


---


हमे तुमसे लव है ,
please रिफ्यूज ना करना ….
ये zero वॉट का बल्ब है
इसे फ्यूज ना करना


Funny shayari for girlfriend



अर्ज किया है वो तुम्हें
Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना


---


पता नही कैसे उसनेमुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के पाँच पैसे भी नही छोडती थी


---


वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले
इसे कुत्ते की तरह घसीटो


---


हँसती थी हँसाती थी
दिल को बहुत भाती थी
देख-देख शरमाती थी फिर अंदर से मुस्कुराती थी ,
आज पता चला कि वो तो एक पागल थी


---


इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है
सोचते है हम भी करले इश्क
पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है


Girlfriend ko hasane ki funny shayari


तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हे की हर तरफ उजाला नज़र आता हे ,
सोचती हु घर के बिजली कटवा दू कमबख्त बिल बहोत आता हे


---


आज आप जिगर भी मांगोगे तो हम दे देंगे
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना


---


अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे लगती नहीं भूख खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद


---


आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है


---


आँखों से बरसात होती हैं
जब आपकी याद साथ होती है
जब भी busy रहे मेरा cell तो समझ लेना ,
आपकी होने वाली भाभी से मेरी बात होती हैं


Gf ko manane ke liye funny shayari in hindi



काला न कहो मेरे महबूब को
काला न कहो मेरे महबूब को
खुदा तो तिल ही बना रहा था
स्याही का प्याला लुढ़क गया


---


मूवी देखने तेरे संग चला तो जाऊ,
पर तू अपनी आदत सुधार ले
सुबह में ही जरूरी काम निपटा ले


---


Dhoka मिला जब Pyaar में,
Zindagi में उदासी छा गई,
सोचा था आग लगा देंगे इस Duniya को,
तो कम्बख्त Colony में दूसरी आ गयी


---


भीड़ में भी मैं तेरा साथ देदूँ, शर्त एक होगी
अपनी एसिडिटी का इलाज कराले पहले


---


जिस चेहरे को देख कर हस्ते थे हम
आज उसीने ‘रुला दिया’ खुद ने तो फोन किया नही
हमने किया तो कॉलर ट्यून… ‘तुझे भुला दिया’


Girlfriend ko manane ki funny shayari


जिस दिन तू मेरे मोबाइल से सेल्फ़ी नही लेती ,
मैं समझ जाता हूँ के आज तेरी fair&lovelyखत्म हो गयी


---


जो लड़की सुबह जल्दी
नहीं छोड़ेगी बिस्तर ,
वही लड़की अगले जन्म में बनेगी
अपने बॉयफ्रेंड की सिस्टर


---


बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह ,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो …
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं ,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो


---


उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए


---


आसमान जितना नीला है ,
सूरजमुखी जितना पिला है
पानी जितना गीला है
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है


Gf funny shayari



अर्ज़ किया है -
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी


---


ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है


---


सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है


---


अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा
पत्नी के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिए
या तो कार नई है या फिर पत्नी


---


तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे


---


काश दिलों के भी इलेक्शन होते
मैं धांधली करके तुम्हे जीत लेता


Shayari for gf



आलू क्या गोभी भी खाया करो
आलू क्या गोभी भी खाया करो
उस गली में रहने वाली
कभी कभी हमारी गली भी आया करो


---


कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी ,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना


---


ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप


---


जुल्फों में फूलोंको सजाकर आयी है
चेहरे से दुपट्टा उठाकर आयी है
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही है
हमने कहा शायदआज नहाकर आयी है


---


फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें सनम तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम


Funny romantic shayari for gf


आज -कल तुम मुस्कुराती बहुत हो ,
मेरे दिल को भाती बहुत हो
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर ,
पर सुना है तुम खाती बहुत हो


---


नखरे आपके तौबा-तौबागजब आपका स्टाईल है
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,बस हल्ला मचा रखा है की
हमारे पास भी मोबाईल है


---


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने

---


प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस X और next की कहानी है


---


आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी
फिर वही कडकती काली रात होगी
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी

उम्मीद है दोस्तों आपको आज का ये फनी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड पसंद आया होगा। दोस्तों जीवन में ऐसे ही हँसते और मुस्कुराते रहिये और अपनी ज़िन्दगी और अपने आस-पास रहने वाले अपने लोगों की ज़िंदगी को भी खुशनुमा बनाइये। और हाँ यदि आपके पास भी अच्छी मजेदार फनी शायरियाँ हैं तो उन्हें हमारे साथ जरूर शेयर करें नीचे कमेंट के माध्यम से। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post