जो कुछ भी हमारी आँखें देख रहीं हैं वो सब ज़िंदगी है। ज़िंदगी कोई व्यक्ति नही है जिससे हम बातें कर लें या अपने दुःख-दर्द सुना दें। जब इंसान ज़िंदगी की परीक्षाओं से गुजरता है तो उस वक़्त उसके अपने भी उसका साथ छोड़ जाते हैं, अब वह किससे अपने मन की बात कहे। इसीलिए फिर वह अपनी ज़िंदगी के ग़मों को अपनी लेखनी के माध्यम से शब्दों में पिरोने लगता है। आज हम ऐसे ही कुछ गुमनाम शायरों की शायरियाँ ज़िंदगी पर लेकर आये ज़िंदगी शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ इस लेख को आप सम्पूर्ण पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी इन शायरियों को शेयर करें।
ज़िदगी से तो क्या शिकायत हो
मौत ने भी भुला दिया है हमें
मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी सी
मुसीबत चाहता हूं, इस दुनिया की
भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं
देखना चाहता हूं
Zindagi shayari
ज़िदगी से तो क्या शिकायत हो
मौत ने भी भुला दिया है हमें
---
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो
---
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है
कितनी मासूम और नादान है ये
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है
कितनी मासूम और नादान है ये
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है
---
मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
---
अब ज़िंदगी में फर्क नहीं पड़ता मुझे
किसी के साथ होने से या किसी के दूर चले जाने से
Shayari on life
लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
---
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से
काम की बात मैंने की ही नहीं
ये मेरा तौर-ए-ज़िंदगी ही नहीं-joun elia
ये मेरा तौर-ए-ज़िंदगी ही नहीं-joun elia
---
ए ज़िंदगी अब कितना रुलाएगी मुझे
दुनिया में और भी लोग हैं
---
वक़्त अच्छा भी आएगा नासिर
ग़म न कर ज़िंदगी पड़ी है अभी-Nasir kazmi
ग़म न कर ज़िंदगी पड़ी है अभी-Nasir kazmi
Zindagi sad shayari
ज़िंदगी नही रुकती किसी के
बगैर बस उस शख्स की जगह
हमेशा खाली रह जाती है
बगैर बस उस शख्स की जगह
हमेशा खाली रह जाती है
---
जिंदगी जोकर सी हो गयी है
जो आता है अपना मनोरंजन
करता और चला जाता है
जो आता है अपना मनोरंजन
करता और चला जाता है
---
कुछ लोग साथ हो ये जरुरी नहीं
ज़िंदगी में हो ये जरुरी है
---
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान
वाह रे वाह ज़िन्दगी यही तो है तेरी पहचान
वाह रे वाह ज़िन्दगी यही तो है तेरी पहचान
---
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नही है
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नही है
Hindi shayari on life
जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से रखो सब से नहीं
अच्छा तरीका उम्मीद रब से रखो सब से नहीं
---
ये ज़िंदगी की कहानी भी अजीब है
यहाँ खुद के अलावा सभी रिश्ते सुलझे हैं
---
बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है
---
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है
---
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है
---
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है
Zindagi shayari in hindi
किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है
ज़िंदगी जीने का हुनर
---
---
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
---
रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही
फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही
फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही
---
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा
ना रोते हम यूँ तेरे लिये अगर हमारी
ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा
ना रोते हम यूँ तेरे लिये अगर हमारी
ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता
---
जो लोग अच्छे लगते है, वो समझ भी लें
तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय
Zindagi attitude shayari in hindi
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की
चाहत थी न खबर थी उन टुकड़ों
को ही बिखेर बैठेंगे हम
चाहत थी न खबर थी उन टुकड़ों
को ही बिखेर बैठेंगे हम
---
है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है
---
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है
---
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल
---
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल
---
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा
---
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
Jindagi ki shayari
एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो
---
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है
हमने एक कमजोर सी हिचकी के
सिवा कुछ भी नही
हमने एक कमजोर सी हिचकी के
सिवा कुछ भी नही
---
मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं
ज़िंदगी भी जान लेकर जाएगी
ज़िंदगी भी जान लेकर जाएगी
---
अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू
करने लगी थी जुगनू को ही तकदीर
समझकर मैं बढ़ने लगी थी
---
करने लगी थी जुगनू को ही तकदीर
समझकर मैं बढ़ने लगी थी
---
जिंदगी के कुछ और पैमाने तय करो
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नही
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नही
Zindagi aur dosti shayari
जहां अच्छाई होती है वहां बुराई
भी होती है ऐ जिंदगी यहां हर वक्त
इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है
---
भी होती है ऐ जिंदगी यहां हर वक्त
इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है
---
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे
---
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश
रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर
झुकाती है
---
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश
रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर
झुकाती है
---
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है
---
लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी
Good morning shayari zindagi
ज़िंदगी में किसी बुरे का चले जाना
ज़िंदगी में किसी अच्छे के मिलने से कई बेहतर है
---
हमारा कोई अपना बन जाता
बंद आँखों का सपना बन जाता
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन
गए कि कहीं ये ही अँधेरा मेरी
ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता
बंद आँखों का सपना बन जाता
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन
गए कि कहीं ये ही अँधेरा मेरी
ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता
---
ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
---
ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो
करूं, तू खुद भी गुजरने वाली तुझ
से प्यार क्यो करूं
करूं, तू खुद भी गुजरने वाली तुझ
से प्यार क्यो करूं
---
अनजान राहों पर चल रहा था
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई
Jindgi ki shayari
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों
का है, ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए
का है, ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए
---
आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता
---
अपना हाल तक ना बताते हैं किसी शख्स
को देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं
को देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं
---
कभी-कभी बहुत रुलाती है ज़िंदगी
बिना बात मुझे सताती है ज़िंदगी
---
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे
आसान करना पड़ता है कुछ नजर
अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
आसान करना पड़ता है कुछ नजर
अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
Zindagi par shayari
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
---
एक साँस सबके हिस्से से हर पल
घट जाती है,कोई जी लेता है जिंदगी
किसी की कट जाती है
---
घट जाती है,कोई जी लेता है जिंदगी
किसी की कट जाती है
---
हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते
---
जब भी सुलझाना चाहा,ज़िंदगी के
सवालों को मैंने,हर एक सवाल में
जिंदगी मेरी उलझती चली गई
---
होना क्या है ज़िन्दगी को
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना
सवालों को मैंने,हर एक सवाल में
जिंदगी मेरी उलझती चली गई
---
होना क्या है ज़िन्दगी को
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना
Shayri on life in hindi
मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी सी
मुसीबत चाहता हूं, इस दुनिया की
भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं
देखना चाहता हूं
---
ज़िंदगी का एक ही सच है, जो अपना दिखता है
सबसे ज्यादा वही पराया होता है।
---
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी
नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और
दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और
दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
---
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है
जिसमें न तो आज और न ही कल है
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है
---
जिसमें न तो आज और न ही कल है
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है
---
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है और ऑनलाइन
कितना शोर है।
इंसान खामोश है और ऑनलाइन
कितना शोर है।
Zindagi na milegi dobara shayari
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है
---
गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को
खुश करते करते, अब कुछ वक़्त
चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए
खुश करते करते, अब कुछ वक़्त
चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए
---
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
---
ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं
चलता,क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे
चलता,क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे
---
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
- यूसुफ़ बहजाद
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
- यूसुफ़ बहजाद
Zindagi sad shayari 2 line
सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है
सभी को किसी न किसी की तालाश है
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं
सभी को किसी न किसी की तालाश है
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं
---
तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख
---
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं
---
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
---
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों
का है, ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
का है, ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
Zindagi ki shayari
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं
---
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे
---
ज़िंदगी को कोसना बंद करो और ज़िंदगी में काम करना शुरू करो
ज़िंदगी खुद ब खुद सही रास्ते पर आ जायेगी
---
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले
कर आती है,ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे दे कर जाती है
कर आती है,ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे दे कर जाती है
---
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
Zindagi two line shayari life
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही
---
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना
---
अपने लक्ष्य को पाने का फितूर देती है
ज़िन्दगी जिसे ख़ुशी नहीं देती उसे तजुर्बे
ज़रूरी देती है
ज़िन्दगी जिसे ख़ुशी नहीं देती उसे तजुर्बे
ज़रूरी देती है
---
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
---
इतनी सी जिंदगी है,पर ख्वाब बहुत है
जुर्म का तो पता नहीं साहब,पर इल्जाम
बहुत है
जुर्म का तो पता नहीं साहब,पर इल्जाम
बहुत है
Zindagi sad shayari in hindi
मेरी ज़िंदगी का किस्सा भी अजीब था
मुझसे मेरी बात ही नहीं करता है
---
ज़िन्दगी में गम हैं, गम में दर्द हैं
दर्द में मजा हैं, और मैं मजे में हूँ
दर्द में मजा हैं, और मैं मजे में हूँ
---
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
---
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है
---
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत
Zindagi love shayari
ना रास्ते ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया
---
मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई
मुझे जीना सिखा दिया तुमने
मुझे जीना सिखा दिया तुमने
---
लम्हों की एक किताब है जिंदगी
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी
---
अगर इस दुनिया ने आपको बदला नहीं
तो आपने ज़िंदगी ठीक से जिया नहीं
---
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं
Zindagi par best shayari hindi
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता
---
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती
---
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती
---
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग
---
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे
---
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
---
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है
दिल में अजीब सी हलचल मची है
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है
दिल में अजीब सी हलचल मची है
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है
Read More -
आपको ज़िंदगी शायरी का ये बेहतरीन लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आप भी शायरी लिखते हैं तो कमेंट के द्वारा आपकी कोई अच्छी सी शायरी हमारे पाठकों तक जरूर पहुँचायें।