श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं हिंदी में पढ़ें | Sri Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

जगत गुरु भगवान् श्रीकृष्ण के दीवाने हर गली और हर घर में मिल जायेंगे। उनका जीवन ही इतना आदर्श रहा है और गीता के उपदेश ने इस संसार को जीवन जीने की कला व् जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्ति का मार्ग बताया है। और भगवान् श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से हुआ था, आज के इस आर्टिकल में हमने श्रीकृष्णा जन्माष्टमी शुभकामनाओं का संकलन किया है। आप भी अपनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजें। shri krishna janmashtami ki hardik shubhkamnaye photo
Sri Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

Sri krishna janmashtami ki shubhkamnaye



कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखें चुराए
कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की आपको शुभकामनाएं
Happy Krishna Janmashtami


---


पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं
हैप्पी जन्माष्टमी


---


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने विश्व को प्रेम का रास्ता दिखाया
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
हैप्पी जन्माष्टमी


Shri krishna janmashtami ki badhai



हरे कृष्ण, हरे मुरारी
पूजा करे इनकी दुनिया सारी
आओ राधे श्याम का नाम जपें
मिट जाए दुविधाएं सारी
हैप्पी जन्माष्टमी


---


लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने, जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया
Happy Janamasthami


---


कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान
को हम सब का प्रणाम
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


---


ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


यशोदा के घर लल्ला, माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी, गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया, नंद फूले न समायो रे
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


Sri krishna janmashtami wishes in hindi



माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


राधा की भक्ति , मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की शुभ जन्मआष्टमी


---


छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे
ये भी किसी के बस में नहीं
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


मन में रखो उनके लिए विश्वास
कृष्ण रहते हैं सभी के पास
जब तकलीफ होगी तो पुकारन उन्हें
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी


श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई



श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


मूर्ति बन कर सिर्फ मंदिर में न रहना
हमेशा मेरा दामन थामे रखना
तन-मन सब में ध्यान है तुम्हारा
हर बरस इसी तरह मेरे घर आते रहना कान्हा
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


द्वारका से लेकर बृज तक, तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा
मचा है आज हर गलियों में ये शोर, माखन चुराने आ रहे हैं कान्हा
शुभ जन्माष्टमी


---


श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


धरा और गगन दोनों के ज्ञानी हैं वो
राधा रानी के मन के स्वामी हैं वो
सबके दुख हरता हैं वो
जगत के पालनकर्ता हैं वो
हैप्पी जन्माष्टमी


Shri krishna janmashtami quotes in hindi



कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान
को हम सब का प्रणाम
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


कभी यहां फिरे, कभी वहां फिरे
माखन चुराने न जाने कहां-कहां फिरे
कुछ ऐसे हैं मां यशोदा के लाला
इनका खेल होता है बड़ा निराला
हैप्पी जन्माष्टमी


---


माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने विश्व को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी


---


जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


Shri krishna janmashtami  wishes in hindi


माखन चुराकर खाया जिसने
बंसी बजाकर नचाया जिसने
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान
को हम सब का प्रणाम
हैप्पी जन्माष्टमी


Lord Krishna Birthday Wishes In hindi


गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


देखो फिर जन्माष्टमी आई
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


Shri krishna janmashtami messages in hindi



श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


दही की हांडी, बारिश की फुहार
माखन चुराने आए नंदलाल
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं
दही हांडी की शुभकामनाएं


---


ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे 
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


---


ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे 
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई



राधे रानी जपो, आएंगे बिहारी
संग लाएंगे खुशियां ढेर सारी
हैप्पी जन्मआष्टमी


---


नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


मीरा का प्रेम, राधा रानी की भक्ति
मुरली की धुन, माखन का स्वाद
और गोपियों का रास
श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं


---


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


---


श्री कृष्ण अपनी लीला जारी रखना
सब पर अपना प्यार भी बरसाते रहना
जय श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी

आप सभी को हमारी तरफ से श्री कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें, आशा है कि आप सभी को आज की ये हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आपके पास भी कृष्णा जन्माष्टमी से संबंधित शायरी, बधाई, शुभकामना संदेश है तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post