हमारे इस भारत देश में कौन हमारी आजादी की कहानी नहीं जानता यदि नहीं जानता है तो यह उसका दुर्भाग्य है। हमने अंग्रेजों से कितने संघर्ष के बाद आजादी ली है, हमारी इस आजादी के किस्से कई मुल्कों को पता हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। हमारे इस संघर्ष को याद रखने के हम प्रति वर्ष 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी आजादी के संघर्ष और आजादी के महत्व को याद रखें और हमारे देश के वीरों, सैनिकों और स्वतंत्रता सैनानियों को कभी न भूले। आज के इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस की शायरी या कहें तो 15 अगस्त की शायरी का संकलन किया है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने परिवारजन व दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दें। हाँ और अपने घर में छोटे बच्चों को आजादी की कहानी के विषय में जरूर बताएं।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
आओ झुककर सलाम करें उनको
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है
---
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
---
दिल दिया है जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day
ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day
---
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
---
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Shayari on independence day in hindi
आओ देश का सम्मना करें
शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
---
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
Happy Independence Day
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
Happy Independence Day
---
ना पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं
भारत माता की जय
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं
भारत माता की जय
---
अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
---
जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा
Happy independence day shayari
भारत का वीर जवान हूँ मैं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मों से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मों से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
---
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
---
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
---
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी कि मिली ,ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई, इसकी खुशबू सातों जनम में
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मेरी खुशनसीबी कि मिली ,ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई, इसकी खुशबू सातों जनम में
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
---
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 august ki shayari | 15 august urdu shayari
आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
---
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं
---
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी ख़ैरात में
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी ख़ैरात में
---
सुंदर है जग में सबसे
नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
---
ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं
भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Shayari for independence day
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
---
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो
---
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देश भक्त हूँ
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Happy Independence Day
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देश भक्त हूँ
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Happy Independence Day
---
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
---
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
Swatantrata diwas par shayari
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं
---
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
---
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
---
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है
वफा-ए-जमीं, देश पर मर मिटना कबूल है हमें
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
---
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
Swatantrata divas shayari
ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई
---
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में
तो इससे बड़ा धर्म क्या है
तो इससे बड़ा धर्म क्या है
---
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में
---
देशभक्ति की देखो होने लगी बारिश है
कुछ बूंदें रख लेना, सबसे यही गुज़ारिश है
कुछ बूंदें रख लेना, सबसे यही गुज़ारिश है
---
आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे
Independence day shayari
जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है
---
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
---
जाति अलग, धर्म अलग पर सबका बस एक ही नारा है
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है
Happy Independence Day
---
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है-बिस्मिल अज़ीमाबादी
---
देश के हर नागरिक का पहला धर्म, देश की सेवा करना है
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Azadi shayari | 15 august shayari
बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे
---
अगर किसी बेहरे को कुछ सुनाना है
तो आवाज बहुत तेज करनी होगी -भगत सिंह
---
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
---
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं, तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
---
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Shayari on independence day in hindi
आजादी की रक्षा करना केवल सैनिकों का काम नहीं है
पूरे देश को मजबूत होना होगा-लाल बहादुर शास्त्री
---
---
यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए-सुभाष चंद्र बोस
---
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
---
दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो
प्रत्येक दिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो
क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है-चंद्रशेखर आजाद
Happy independence day shayari
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा
---
एक बात जो आजादी के दीवाने हमें सीखा गए
किसी के सामने झुकना नहीं है
संघर्षों को देखकर रुकना नहीं है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी के सामने झुकना नहीं है
संघर्षों को देखकर रुकना नहीं है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
---
दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे
गिलगित से गारो पर्वत तक, आजादी पर्व मनाएंगे
---
वीरों के बलिदान की भूमि में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है
आप सभी को आजादी का यह जश्न, स्वतंत्रता दिवस बहुत-बहुत मुबारक हो
---
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
Happy Independence Day
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
Happy Independence Day
---
कोई क्या मेरे हिंदुस्तान की बराबरी करेगा
इसकी संस्कृति, परंपरा और अनेकता में एकता देखकर
तो दुश्मन भी इसका दिवाना हो जाता है
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद
दोस्तों हमारी टीम की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हमें पूरा विश्वास है कि आपको आज का आर्टिकल और 15 अगस्त की शायरियां अच्छी लगी होंगी। यदि आपको भी स्वतंत्रता दिवस के ऊपर कोई अच्छी सी शायरी आती है तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें।
दोस्तों हमारी टीम की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हमें पूरा विश्वास है कि आपको आज का आर्टिकल और 15 अगस्त की शायरियां अच्छी लगी होंगी। यदि आपको भी स्वतंत्रता दिवस के ऊपर कोई अच्छी सी शायरी आती है तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें।