Motivational shayari in hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में पढ़ें

ज़िन्दगी में कभी-कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जब आप हताश होते हैं, आपको आगे कोई रास्ता। उस वक़्त आपको ऐसे सहारे की जरुरत होती है जो आपको हौसला दे सके लेकिन आपके बुरे वक़्त के कारण कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं होता। आपको बता दें ऐसे में आपका सहारा केवल आप होते हैं, अपने ऊपर पूरा विश्वास रखिये और अच्छी प्रेरणादायी किताबें पढ़ें। आज इसी कड़ी में हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा मोटिवेशनल शायरियों का कलेक्शन किया है। आपसे हम यही कहेंगे एक अच्छे मोटिवेशन के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हें इसकी ज्यादा जरुरत है। motivational shayari image in hindi

Motivational shayari in hindi |  मोटिवेशनल शायरी हिंदी में पढ़ें

Motivational shayari in hindi



छू ले आसमान ज़मीं की तलाश ना कर
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर


---


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो


---


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा


---


हवाओं के भरोसे मत उड़
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं
अपने पंखों पर भरोसा रख
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं


---


डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर


Inspirational shayari in hindi



वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले


---


कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझकर भी जल सकती है
मायूस ना हो, इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है


---


लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं


---


तास के पत्तो मे ईक्का
और जिंदगी मे सिक्का
जब चलता हैं तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं


---


काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए


Motivational shayari hindi me



जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब
कल बदल कर दिखलाऊंगा


---


मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है
हौसला हो तो फासला क्या है


---


कभी टूटते है तो कभी बिखरते है
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते है


motivational shayari in hindi for whatsapp status


चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो
देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा


---


मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है


Shayari success shayari



यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते


---


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए


---


हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं


---


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा


---


अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है


Best motivational shayari



आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए


---


वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है


motivational shayari in hindi download


कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब आप कामयाब होने लगते हैं


---


सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है


---


जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं
बहादुर वह कहलाते है
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते


Motivational shayari in hindi text



उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे


---


सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंज़िल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है


---


ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं
अभी तो सफ़र का इरादा किया है
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है


---


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत


---


अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो 
ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है 
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है


Motivational shayari in hindi lyrics



विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए 
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते


---


लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा


motivational shayari in hindi 2022


विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जातें है 
और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं


---


हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने


---


बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि 
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है


Motivational shayari in hindi 2 line



राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता हैं
जिसने रातों से है जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है


---


जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और 
हारने वाले कभी जीतते नहीं


---


जिंदगी उसी को आजमाती है
जो हर मोडपर चलना जानता है
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है
जिंदगी उसी की है
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है


---


यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका-तिनका उठाना होता है


---


सोच को अपनी ले जाओ उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाएं
ना बनाओ अपने सफर को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से कि तूफान भी रुक जाय


Motivational shayari in hindi for success



परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं


---


सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे


---


बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता


---


जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो
और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो 
और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब 
वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो


---


नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं


Motivational shayari in hindi for students



आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन 
आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और 
निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी


---


जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकर में ताज रखते हैं
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुटठी में आज रखते हैं


---


इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ 
और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ


---


सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है


---


अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके

आज का यह आर्टिकल मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी आपको कैसा लगा, आप हमें जरूर बताएं और आपको जो भी मोटिवेशनल शायरी आती है। कृपया हमारे साथ शेयर करें नीचे कमेंट करके। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post