काफी सारे लोग आज भी आधार कार्ड को लेकर कई सारे भ्रम में है या यूँ कहें कि आधार कार्ड के बारे में बहुत कम जानकारी लोगों में है जैसे आधार कार्ड क्या है? आधार कार्ड का क्या काम है ? और भी बहुत कुछ ऐसी जानकारी को काफी सारे लोगों को नहीं पता है, आज के इस लेख में हम आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में आपके लिए लेकर आये है। आप इस आधार कार्ड वाले आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ें जिससे इस जानकारी का फायदा आपको मिलेगा और कभी किसी की मदद आप आधार की जानकारी हिंदी में देकर कर सकते हो।
{tocify} $title={Table of Contents}
आधार का जो प्रिंट आउट होता है उसमें व्यक्ति का नाम, 12 अंकों की आधार संख्या, नामांकन संख्या, व्यक्ति का photo, व्यक्ति का पता, व्यक्ति की जन्मतिथि, व्यक्ति का लिंग, एक Barcode जो की Aadhar card number के लिए होता है और व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
आधार है ✅
(Note- यह आधार कार्ड से संबंधित सही और गलत तथ्य https://uidai.gov.in/ की ऑफिसियल साइट से लिए गए है, जिससे जन साधारण में जागरूकता हो सके। )
आधार कार्ड क्या है ? What Is Aadhar Card?
आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो कि भारत की सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को दिया जाता है। यह आधार कार्ड भारत के भा.वि.प.प्रा. (इसका पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है ) विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इस आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशेष संख्या होती है, इस संख्या को भारत के किसी भी कोने में उस आधार कार्ड धारक व्यक्ति की पहचान और उसके पते के रूप में जाना जाता है।
क्या आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण है ?
नहीं, आधार कार्ड केवल पहचान और पते का प्रमाण है नागरिकता का नहीं है।
आधार कार्ड कौन बनवा सकता है ?
किसी भी धर्म, जाति, उम्र और किसी भी लिंग के व्यक्ति का आधार कार्ड बन सकता है बशर्ते आधार कार्ड बनवाने के लिए आपका भारत का नागरिक होना होना जरुरी है और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा सत्यापन की जो प्रिक्रिया होती है उसके सारे मापदंडों को पूरा करना होगा।
आधार कार्ड का काम क्या है?
ऊपर बताया गया है आधार कार्ड केवल व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण पत्र है। यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा सत्यापन की प्रिक्रिया हो जाने के बाद एक नंबर मिलता है जिसे आधार कार्ड नंबर कहा जाता है, इस नंबर का उपयोग आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा कहीं भी अपनी पहचान को प्रामाणिक और सत्यापित करवाने में कर सकते है।
आधार कार्ड में क्या-क्या लिखा होता है? | आधार कार्ड में क्या जानकारी होती है ?
आधार नंबर क्या है?
आधार संख्या वह संख्या है जिसे यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा सत्यापन की प्रिक्रिया हो जाने के बाद दिया जाता है, यह 12 अंकों की एक विशेष संख्या होती है। इस आधार संख्या का उपयोग आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा कहीं भी अपनी पहचान को प्रामाणिक और सत्यापित करवाने में कर सकते है।
मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करते हैं?
मोबाइल से आधार कार्ड चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें जिससे आपके मोबाइल से ही आधार कार्ड आसानी से चेक हो जायेगा।
-आधार कार्ड चेक करें
आधार का पूरा नाम क्या है?
आधार का पूरा नाम पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है (भा.वि.प.प्रा.)
आधार कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें?
आधार गुम हो जाने पर आप आधार नंबर द्वारा या अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा दोबारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
-आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड करें
आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या फीस है ? | आधार कार्ड बनवाने का शुल्क क्या है ?
आपको अपना नया आधार कार्ड बनवाने लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस या शुल्क नहीं देना होता है ये निःशुल्क है। हाँ लेकिन यदि आप अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन या सुधार करवाना चाहते है तो आपको जनसांख्यकीय अपडेट के लिए 50 रूपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रूपये का शुल्क देना होगा।
आधार कार्ड के बारे में कुछ सही और गलत तथ्य जो हमें पता होने चाहिए।
-बच्चों और शिशुओं सहित प्रत्येक भारतीय व्यक्ति के लिए 12 अंकों की विशिष्ट पहचान
-प्रत्येक निवासी भारतीय के लिए पहचान सक्षम करता है
-जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्टता स्थापित करता है
-यह एक स्वैच्छिक सेवा है जिसका प्रत्येक निवासी वर्तमान दस्तावेज़ीकरण के बावजूद लाभ उठा सकता है
-प्रत्येक व्यक्ति को एक विशिष्ट आधार आईडी नंबर दिया जाएगा
-आधार एक सार्वभौमिक पहचान अवसंरचना प्रदान करेगा जिसका उपयोग किसी भी पहचान-आधारित आवेदन (जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, आदि) द्वारा किया जा सकता है।
-यूआईडीएआई किसी भी पहचान प्रमाणीकरण प्रश्नों का उत्तर हां/नहीं में देगा
-प्रत्येक निवासी भारतीय के लिए पहचान सक्षम करता है
-जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्टता स्थापित करता है
-यह एक स्वैच्छिक सेवा है जिसका प्रत्येक निवासी वर्तमान दस्तावेज़ीकरण के बावजूद लाभ उठा सकता है
-प्रत्येक व्यक्ति को एक विशिष्ट आधार आईडी नंबर दिया जाएगा
-आधार एक सार्वभौमिक पहचान अवसंरचना प्रदान करेगा जिसका उपयोग किसी भी पहचान-आधारित आवेदन (जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, आदि) द्वारा किया जा सकता है।
-यूआईडीएआई किसी भी पहचान प्रमाणीकरण प्रश्नों का उत्तर हां/नहीं में देगा
आधार नहीं है ❌
-केवल एक कार्ड
-प्रति परिवार केवल एक आधार कार्ड ही काफी है
-आधार कार्ड प्रोफाइलिंग जानकारी जैसे जाति, धर्म और भाषा एकत्र करता है
-पहचान दस्तावेज रखने वाले प्रत्येक भारतीय निवासी के लिए अनिवार्य है
-एक व्यक्ति कई आधार आईडी नंबर प्राप्त कर सकता है
-आधार अन्य सभी आईडी को बदल देगा
-यूआईडीएआई की जानकारी सार्वजनिक और निजी एजेंसियों के लिए सुलभ होगी
(Note- यह आधार कार्ड से संबंधित सही और गलत तथ्य https://uidai.gov.in/ की ऑफिसियल साइट से लिए गए है, जिससे जन साधारण में जागरूकता हो सके। )
हमें पूरा विश्वास है कि आज आपको आधार क्या है और आधार कार्ड की जानकारी हिंदी में ये लेख बहुत पसंद आया होगा और इस लेख के द्वारा आधार कार्ड से संबंधित आपकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिला होगा। आप यूँ ही हम पर प्यार बनाये रखें, हम ऐसी ही और भी नई-नई हिंदी में जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।