दोस्ती दिल की आवाज है, दोस्ती दिल का साज है। भगवान् ने फ़रिश्ते भेजें है धरती पर माँ-बाप, भाई-बहिन, और दोस्त। दुनियाँ में कई लोगों से दोस्ती होती है और उनमें से कुछ बेस्ट फ्रेंड और लंगोटिया यार होते है, दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसके साथ ज़िन्दगी के सुख-दुःख वाले दिन कब बीत जाते है पता नहीं चलता। दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको बेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी में पढ़ने को मिलेगी। आप इन शायरियों को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
---
चाँद की यारी रात से सुबह तक सूरज की यारी दिन से
शाम तक , हमारी यारी आखरी साँस तक
शाम तक , हमारी यारी आखरी साँस तक
---
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का
---
मुझसे यारी खत्म मत कर
मेरे यार वरना मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी
मेरे यार वरना मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी
---
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है
---
राह में चलते चलते मंजिलें तो मिल गई
लेकिन तेरी दोस्ती छूट गई
लेकिन तेरी दोस्ती छूट गई
Dosti shayari in hindi
चाँद की दूरी एक रात तक है
सूरज की दूरी बस दिन तक है
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद
सूरज की दूरी बस दिन तक है
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद
हमारी आखिरी साँस तक है
---
कुछ दोस्त
दोस्त नहीं जान होते है
---
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है
School friends shayari in hindi
दुनिया हमें खोजती है
क्युकी तेरी मेरे दोस्ती
---
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोर दो किसी पे अपना
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोर दो किसी पे अपना
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो
---
वफ़ा करके जो दिलो में बसते है
खुदा क़सम
ऐसे दोस्तों पे हम दिलो--- जा से मरते है
ऐसे दोस्तों पे हम दिलो--- जा से मरते है
---
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
---
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो
धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो
धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो
---
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
---
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों
का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है
का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है
---
दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं
---
खुश नसीब होते है वो लोग जिनके दोस्त कहते है
की परेशान मत हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ
की परेशान मत हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ
---
कुछ रिश्ते खून के होते हैं
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं
शायद वही-दोस्त-कहलाते हैं
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं
शायद वही-दोस्त-कहलाते हैं
---
दोस्ती है , इश्क़ है या कुछ और पता नहीं
पर जो तुमसे है वोह किसी और से नहीं है
पर जो तुमसे है वोह किसी और से नहीं है
---
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
---
दोस्त तो हमारे बहुत है पर
जिगर के टुकड़े की बात ही अलग है
---
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे
Friendship shayari
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूं तो
तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती है
---
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले
Dosti status
मोहब्बत की तो बेवफाई का नाम आया था
आखिर में मेरे दोस्त मेरे काम आया था
आखिर में मेरे दोस्त मेरे काम आया था
---
हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं
---
मतलब के लिए प्यार करते है वो सब मतलबी है
बिना मतलब के प्यार करे वो सच्चा दोस्त है
बिना मतलब के प्यार करे वो सच्चा दोस्त है
---
हर तरफ कोई किनारा न होगा
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा
---
दोस्तो के लिए लिखने चला था
दोस्ती से ज्यादा कुछ लिख नहीं पाया
दोस्ती से ज्यादा कुछ लिख नहीं पाया
---
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा
तन्हाइयों में होने के बाद
तन्हाइयों में होने के बाद
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा
---
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज़ है
तुझमें तो मेरी जान बसती है
तुझमें तो मेरी जान बसती है
Friendship shayari in hindi
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा
---
लोग प्यार मै कमीने हो जाते है और
एक हम है कमीनों से प्यार करते है
एक हम है कमीनों से प्यार करते है
---
आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है
Dost ke liye shayari
दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय दिखाते है
ना की ख़ुशी के समय पे
---
रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी
---
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ए दोस्त
लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं
---
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
---
मेरे मरने के बाद मुझे जल्दी ना जला
देना मेरे दोस्तो को लेट आने की आदत है
देना मेरे दोस्तो को लेट आने की आदत है
---
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
---
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना
कि तुम दिल से दोस्तों को भूल जाओ
कि तुम दिल से दोस्तों को भूल जाओ
---
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है
हमे तेरी कमी का अहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में
पर तू कमीना भी है और खास भी है
हमे तेरी कमी का अहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में
पर तू कमीना भी है और खास भी है
---
अपने आप को कभी बेकार मत समझना ए दोस्त
तुम्हारी एक किड़नी हमे आईफोन दिला सकती है
तुम्हारी एक किड़नी हमे आईफोन दिला सकती है
Dosti status in hindi
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
Dosti shayari 2 line
मोहब्बत थी इसी लिए उसे जाने दिया
दोस्त होता तो गले लग जाता
दोस्त होता तो गले लग जाता
---
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है
हमने कहा दर्द काबुल है
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है
हमने कहा दर्द काबुल है
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है
---
दोस्त ही तो होते है असली दौलत यूं
तो पूरी जिंदगी पड़ी है पैसे कमाने को
तो पूरी जिंदगी पड़ी है पैसे कमाने को
---
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
---
लौट आती है वो तारीखें मगर
वो दिन लौट कर नहीं आते मेरे दोस्त
वो दिन लौट कर नहीं आते मेरे दोस्त
Best friend shayari in hindi
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है
---
तुझ से दूरी का एहसास सताने लगा है यारों
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा अब याद आने लगा है यारों
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा अब याद आने लगा है यारों
---
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
---
यारी मै कभी गद्दारी नहीं और
गद्दारों से मरते दम तक यारी नहीं
गद्दारों से मरते दम तक यारी नहीं
---
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
---
ऐ ख़ुदा तेरी अदालत में मेरी ज़मानत रखना
मैं रहूं या ना रहूं मेरे दोस्तो को सलामत रखना
मैं रहूं या ना रहूं मेरे दोस्तो को सलामत रखना
Dosti quotes in hindi
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है
---
जब कभी मुश्किल में रहो तो दोस्त को
याद करना क्योकि वही है जो आपके साथ रहता
याद करना क्योकि वही है जो आपके साथ रहता
---
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में