इस ज़िन्दगी में बस दो पहलू है एक सुख और दूसरा दुःख। जब अपने मन का काम या स्वार्थ पूरा हो जाता है तो हमें ख़ुशी होती है लेकिन जब हमारे मन का काम नहीं होता तो हम दुःखी हो जाते है। हमें लेकिन हमेशा अपना स्वार्थ नहीं देखना चाहिए हमें सामने वाले की परस्थितियाँ भी देखनी चाहिए। कई बार हम शक के कारण भी दुःखी हो जाते है और कई बार किसी के धोखा देने से दुःखी हो जाते है। आज ऐसे ही सैड कंडीशंस के लिए हम शायरी लेकर आये है अधिकतर शायरियां लव सैड शायरी है। प्यार में धोखा मिलने को शायरी में पिरोया गया है। आप ये सैड शायरी पढ़ें और आनंद लें कि आपके जैसी परस्थिति में और भी लोग आपके साथ है जिन्होंने ये शायरियाँ बनाई है। Broken shayari
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है
मगर अब मोहब्बत नही करनी
---
पूँछा जो मैंने उससे मुझको भुला दिया कैसे
चुटकी बजा के वो बोला- ऐसे ऐसे ऐसे
चुटकी बजा के वो बोला- ऐसे ऐसे ऐसे
---
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे
पछताओगे बहुत क्योंकि
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे
पछताओगे बहुत क्योंकि
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे
---
दर्द की भी अपनी एक अदा है
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है
---
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है
---
गर यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में
---
हर बात में आँसू बहाया नही करते
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते
ये नमक का शहर है
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते
ये नमक का शहर है
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते
Sad shayari in hindi
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है
---
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
---
जब दर्द हद से गुजर जाता है तब इंसान
रोता नहीं बस खामोश हो जाता है
रोता नहीं बस खामोश हो जाता है
Sad love story shayari
हम उनसे प्यार का इजहार करके
हम अपनी नजरों में गुनाहगार बन बैठे है
वो हम से अपना दामन छुड़ाकर
वो हमें अपने दिल से जुदा कर बैठे हैं
हम अपनी नजरों में गुनाहगार बन बैठे है
वो हम से अपना दामन छुड़ाकर
वो हमें अपने दिल से जुदा कर बैठे हैं
---
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर
तेरे एहसासो में जो सकून है वो नींद में कहां
---
होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
---
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे
फिर भी सकून उसी के पास मिलता है
---
मेरा दिल तुझ से मिलने की
रब के आगे फरियाद करता है तू कही भी रहे
फिर भी मेरा दिल तुझे याद करता है
रब के आगे फरियाद करता है तू कही भी रहे
फिर भी मेरा दिल तुझे याद करता है
Love story sad shayari
काश वो पल वही थम जाए जब वो मुझे सीने से लगाए
---
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
Sad love story in hindi shayari
तुमसे लड़ने के बाद तुम्हारी याद और भी ज्यादा आती है
---
ना इल्जाम दे तू मेरी मोहब्बत को बेवफाई का
तुझे रास ना आई मेरी मोहब्बत
यह सितम है खुदा की खुदाई का
तुझे रास ना आई मेरी मोहब्बत
यह सितम है खुदा की खुदाई का
---
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत मत समझ लेना
---
चलो हंसने की हम वजह ढूंढते हैं
जहां न हो गम वो जगह ढूंढते हैं
जहां न हो गम वो जगह ढूंढते हैं
---
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है
Sad shayari love story
मै जिन्दगी गिरवी रख दूगा
तू कीमत तो बता मुस्कराने की
तू कीमत तो बता मुस्कराने की
---
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है
---
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या
दर तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या
---
बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने
Sad shayari in hindi for girlfriend
समुन्दर ना सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी कही तो होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी कही तो होनी चाहिए
---
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ
---
बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो
---
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में
पर वो सबसे अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
पर वो सबसे अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
---
मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में बस हम
गिनती उसी की करते हैं जो हमारे पास नहीं होता
गिनती उसी की करते हैं जो हमारे पास नहीं होता
Sad story shayari
आजकल रातों में नींद कम और तेरी याद ज्यादा आती है
---
मेरी वफा की कदर ना की
अपनी पसन्द पे एतबार किया होता
सुना है वो उनकी भी ना हुई
सुना है वो उनकी भी ना हुई
मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता
---
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुःख नहीं
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है
---
इतना भी मुझसे नाराज मत हुआ
करो थोड़ा बुरे हैं जरूर पर बेवफा नहीं
करो थोड़ा बुरे हैं जरूर पर बेवफा नहीं
---
जब जब मुझे लगा मै तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया मैं झूठी आस में हूँ
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया मैं झूठी आस में हूँ
Love story shayari hindi | Sad shayri in hindi
वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
---
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी
---
ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर रखना
दुश्मनो से खतरा नहीं बस अपनों पर नजर रखना
दुश्मनो से खतरा नहीं बस अपनों पर नजर रखना
---
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई
Breakup shayari | love story shayari sad
हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है
---
पता नहीं कितना नाराज है वो मुझसे
ख्वाब में भी मिलता है तो बात ही नहीं करता
---
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
---
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है पर ख़त्म नहीं
---
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम
अरे ओ पागल
मोहब्बत खुद तलाश करती है
जिसे बर्बाद करना हो
अरे ओ पागल
मोहब्बत खुद तलाश करती है
जिसे बर्बाद करना हो
Broken heart shayari | Dard bhari love story shayari
एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे भी रोया नहीं जाता
---
इस दुनिया में वफ़ा करने वालो की कमी नहीं है
बस उसी से हो जाता है जिसे अपने की क़दर नहीं
बस उसी से हो जाता है जिसे अपने की क़दर नहीं
---
मेरे घाव पे कुछ ऐसे नमक लगाती है
वो इश्क़ की बातें करके दोस्त बुलाती है
---
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
---
मैंने दोस्ती मांगी थी वो इश्क़ देके बर्बाद कर गया
Sad love story shayari in hindi
तेरी महेफिल से उठे थे किसी को खबर तक ना थी
बस तेरा मोड़ मोड़ कर देखना हमें बदनाम कर गया
बस तेरा मोड़ मोड़ कर देखना हमें बदनाम कर गया
---
अजीब सी बेताबी है तेरे बिन रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता
---
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
---
जिंदगी कुछ दिनों की है और मैं कुछ दिनों से परेशान हूँ
---
यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है
Hindi shayari sad love story
इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी
---
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना
---
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु
मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है
---
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
---
अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ
जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
---
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए
Sad shayari | Sad love shayari
दर्द तो तब होता है जब हमे किसी से प्यार हो
और उसके दिल में कोई और हो
---
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ
हम तो पूरे बर्बाद हुए
हम तो पूरे बर्बाद हुए
---
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं
---
किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है
---
बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी
Shayari hindi sad love story
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है
---
कितनी अजीब हो गई है जिंदगी
खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से
---
होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
---
हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के
फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर
---
चेहरों को बेनक़ाब करने में
ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया
ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया
Emotional love story shayari | Very sad shayari
क्या रोग दे गई है ये नए मौसम की बारिश
मुझे याद आ रहे हैं मुझे भूल जाने वाले
---
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
---
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते हैं
---
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को
जब भी लिखा गुनाह लिखा
जब भी लिखा गुनाह लिखा
---
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर
मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया
Shayari love story shayari sad
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
---
कभी कभी मेरा दिल थक जाता है तुम्हारा इन्तजार करते करते
---
तू किसी और को मयस्सर है
इससे बढ़कर सजा क्या होगी
इससे बढ़कर सजा क्या होगी
---
कितने दिन गुजर गए उसने याद तक न किया
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी छुट्टिया होती हैं
---
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
Sad shayri
तकलीफ किसे नहीं होती बिछड़ जाने से
बस कुछ लोग जताना जरूरी नहीं समझते
---
होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई
होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई
---
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं
---
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते
ये बात सुन लो कान खोल कर
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते
ये बात सुन लो कान खोल कर
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते
---
दुनिया की इस भीड़ में खुद को अकेला समझता हूँ
गुजरता हूँ करीब से तेरे और तुझे ही देखने को तरसता हूँ
---
ऐसे वीराने में एक दिन, घूट के मर जायेंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आयेंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आयेंगे हम
Hindi sad shayari love story
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते हैं
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं
---
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया
---
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है
की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है
---
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
जो कहते है हम आप ही के हैं
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
जो कहते है हम आप ही के हैं
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं
Sad love story poetry in urdu
ऐ खुदा कुछ और नहीं पल भर के लिए हवा ही बना दे
कसम से सिर्फ उन्हें छू कर ही लौट आएंगे
---
उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके
---
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके
---
अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता
तुम्हे खोया है यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी
---
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर
वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर
वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था
---
मैंने तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था
और तूने मुझे उस वक़्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई न था
---
बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग जिन्हे कोई
हद से ज्यादा प्यार करने लगता है
दोस्तों जरूर आपको आज का ये हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे, शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन हैं। और यदि आप कोई शायरी हमें भेजना चाहते हैं तो कमेंट करके भेज सकतें हैं इससे सभी लोग शायरी आपके नाम साथ पढ़ेंगे।
हद से ज्यादा प्यार करने लगता है
दोस्तों जरूर आपको आज का ये हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे, शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन हैं। और यदि आप कोई शायरी हमें भेजना चाहते हैं तो कमेंट करके भेज सकतें हैं इससे सभी लोग शायरी आपके नाम साथ पढ़ेंगे।