दिल तो दिल है दिल का क्या ? दोस्तों ऐसी बातें दिल के बिषय में आपने बहुत सुनी और जैसे दिल पर किसका जोर है। तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए स्पेशल दिल शायरी हिंदी में लेकर आये है आप पूरा आर्टिकल पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। दिल ही तो है जो इंसान को इंसान बनाता है अगर दिल नहीं होता तो हमारे अंदर भावनाएं नहीं होती और हम बहुत क्रूर हो जाते। यदि हम ये कहें कि प्यार की दुनिया का राजा किंग दिल होता है तो ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी क्यूंकि प्यार के मामले में हर आदमी दिल के हाथों में मजबूर है।
Dil shayari
काश उसे चाहने का अरमान न होता
---
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है
काश उसे चाहने का अरमान न होता
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता
---
दिल के ज़ख्मों पर मत रो मेरे यार
वक़्त हर ज़ख्म का मरहम होता है
दिल से जो सच्चा प्यार करे
उसका तो खुदा भी दीवाना होता है
वक़्त हर ज़ख्म का मरहम होता है
दिल से जो सच्चा प्यार करे
उसका तो खुदा भी दीवाना होता है
---
Dil shayari in hindi
दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है
---
Dil na lagna shayari
Dil na lagna shayari
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना
जल्दी लौट के आ जाओ अब
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना
जल्दी लौट के आ जाओ अब
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना
---
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का
याद आता है हमें हाय ज़माना दिल का
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का
याद आता है हमें हाय ज़माना दिल का
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का
---
हम ने सीने से लगाया
दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा कर तुम ने देखा
दिल तुम्हारा हो गया
दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा कर तुम ने देखा
दिल तुम्हारा हो गया
---
दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
---
Dil ka dard shayari
Dil ka dard shayari
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है
---
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं
---
Dil todne wali shayari
तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी है
टुट तो चुका हुं मैं बस अब बिखरना बाकी है
तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी है
टुट तो चुका हुं मैं बस अब बिखरना बाकी है
---
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ
---
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो
---
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा
---
patthar to bahut mare the logo ne mujhe
lekin jo dil par a ke laga vo kise apane ne mara tha
lekin jo dil par a ke laga vo kise apane ne mara tha
---
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को
---
abhe tak maujood hain is dil par tere kadamon ke nishan
hamane tere bad kise ko is rah se gujarane nahin diya
hamane tere bad kise ko is rah se gujarane nahin diya
---
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में
---
दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
---
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम
जब तक सास है मेरे साथ रहोगी तुम
जब तक सास है मेरे साथ रहोगी तुम
---
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी
---
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी
---
इस से ज़्यादा तुम्हे
और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुम्हे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता
और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुम्हे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता
---
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे
---
ना जाने कौन सी दौलत हैं
कुछ लोगों के लफ़्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं
कुछ लोगों के लफ़्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं
---
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे
---
अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई
---
दिल एक है तो
कई बार क्यों लगाया जाये
बस एक इश्क़ ही काफी है
अगर निभाया जाये
कई बार क्यों लगाया जाये
बस एक इश्क़ ही काफी है
अगर निभाया जाये
---
दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं
---
इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का
---
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ
जरा ठहर जा ऐ दिल, मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ
जरा ठहर जा ऐ दिल, मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ
---
भले ही चले जाओ दूर हमसे
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है
---
Tute dil ki shayari
Tute dil ki shayari
किसी से इश्क़ उतना ही कीजिये
दिल टूटने पर उसे जोड़ा जा सके
दिल टूटने पर उसे जोड़ा जा सके
---
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर
---
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
---
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही
तुम बसे हो मेरी निगाहो में
आँखो से तेरी सूरत हटती नही
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही
तुम बसे हो मेरी निगाहो में
आँखो से तेरी सूरत हटती नही
---
ख्वाब दिल ने तुझे पाने के देख लिये
वरना खुशमिजाज हुआ करते थे, हम भी कभी
वरना खुशमिजाज हुआ करते थे, हम भी कभी
---
Dil ki baat shayari
Dil ki baat shayari
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
---
आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया
---
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से
---
आज फिर दिल ने इक तमन्ना की
आज फिर दिल को हमने समझाया
आज फिर दिल को हमने समझाया
---
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते है
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं
---
मैंने कहा था मुझे अपने दिल में रहने दो
क्योकि बेघर बच्चा आवारा हो जाता है
क्योकि बेघर बच्चा आवारा हो जाता है
---
दिल में हर बात आज भी वही है
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है
देखते देखते यु मंज़र बदल गया
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है
देखते देखते यु मंज़र बदल गया
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है
---
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
---
Dil love shayari
Dil love shayari
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे
---
आदमी आदमी से मिलता है
दिल मगर कम किसी से मिलता है
दिल मगर कम किसी से मिलता है
---
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा
---
अच्छी सूरत वाले सारे पत्थर-दिल हो मुम्किन है
हम तो उस दिन राय देंगे जिस दिन धोका खायेंगे
हम तो उस दिन राय देंगे जिस दिन धोका खायेंगे
---
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है
---
Dil ki shayari
Dil ki shayari
दिल टूटने से बड़ा धमाका कुछ और नहीं होता
हर पल उसी की यादें गूजती रहती है दिल में
हर पल उसी की यादें गूजती रहती है दिल में
---
नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी
अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो
वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है
तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो
अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो
वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है
तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो
---
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए
---
Dil tuta shayari
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
---
ऐ दिले नादान मुझे हुआ क्या हैं
आखिर इस दर्द कि दवा क्या हैं
हमको उनसे हैं उम्मीद वफा की
जो जानते ही नहीं वफा क्या हैं
आखिर इस दर्द कि दवा क्या हैं
हमको उनसे हैं उम्मीद वफा की
जो जानते ही नहीं वफा क्या हैं
---
शायरी लिखना कौन जाने
शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है
जब दिल भर आता है तो
कलम खुद-बा-खुद चल जाती है
शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है
जब दिल भर आता है तो
कलम खुद-बा-खुद चल जाती है
Read More- Shayari in hindi