हेलो दोस्तों हिंदी में शायरी पढ़ना,सुनना और सुनाना किसे पसंद नहीं है। हमारी हिंदी Language ही इतनी प्यारी है कि इसमें जो भी शायरी,कविता,कहानी,सार,सारांश,कोट्स,गीत,स्टेटस,भजन और लोकल फोग तैयार होते है वो सभी के मन को भाते है। दोस्तों हमने इस साइट हिंदीव्हाट डॉट कॉम में वो सारी बातें लेकर आने वाले है जो आप हिंदी में जानना और समझना चाहते है जिससे आपके ज्ञान में भी बढ़ोत्तरी भी होगी और हमें ख़ुशी होगी हम हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार कर रहे है और हमारे भारतीय लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान हिंदी में लेकर आ रहे है। फ़िलहाल आप हमारी ये हिंदी शायरी वाली पोस्ट पढ़िए और आने वाले धमाकेदार हिंदी आर्टिकल्स का इंतजार करें बहुत जल्दी ये hindiwhat.com आपकी अपनी Website बनने वाली है।
What is called Poeam in hindi -
Poeam = Kavita (कविता),shayari (शायरी)
Shayari in hindi
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे
Hamara Zikra bhi ab zurm ho gaya hai vahan
dino ki baat hai mehfil ki abru hum the
khyal tha ki ye pathrav rok den chal kar
jo hosh aaya to dekh lahu-lahu hum the
---
मेरा दिल हैं एक शीशा जिसमे बसा हैं चेहरा तेरा
हज़ार टुकड़ो में होकर भी हर टुकड़े में नाम लिखा हैं तेरा
हज़ार टुकड़ो में होकर भी हर टुकड़े में नाम लिखा हैं तेरा
Mera dil hai ek shisha jisme basa hai chehra tera
Hajar tukdon me hokar bhi har tukde me naam likha hai tera
---
ज़रूरी नहीं है इश्क में बांहों के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है
Jaruri nahi hai ishq me baahon ke sahare hi mile
kisi ko ji bhar ke mehsoos karna bhi mohabbat hai
---
दिया तो है यकीनन ज़िन्दगी का वास्ता मुझको
अधूरा हर दफ़ा किस्सा, मेरी जां छोड़ जाती है
Diya to hai Yakeenan zindagi ka vasta mujhko
अधूरा हर दफ़ा किस्सा, मेरी जां छोड़ जाती है
Diya to hai Yakeenan zindagi ka vasta mujhko
adhoora har dafa kissa meri jaan chodh jaati hai
---
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
Hakikat na sahi tum khuav ban ka mila karo
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
Hakikat na sahi tum khuav ban ka mila karo
bhatke musafir ko chandani raat bankar mila karo
---
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नही
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी
Mohabbat kabhi kisi ki ijajat ko mohtaj nahi
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी
Mohabbat kabhi kisi ki ijajat ko mohtaj nahi
Ye hamesha se hoti chali aai hai aur hamesha hoti rahegi
---
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं
Aaj bhi tere kadamon ke nishan rehte hai
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं
Aaj bhi tere kadamon ke nishan rehte hai
kyunki hum is raste se kisi ko gujarne nahi dete hai
---
जब खामोश आँखों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है
न जाने कब दिन और कब रात होती है
Jab khamosh aankhon se baat hoti hai
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है
न जाने कब दिन और कब रात होती है
Jab khamosh aankhon se baat hoti hai
to aise ho mohabbat ki shuruaat hoti hai
tere hi khayalonme khoye rehte hai
na jaane kab din aur kab raat hoti hai
---
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है
---
तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
---
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है
---
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
---
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मै
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता
---
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से
---
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
---
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने
---
ब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे
---
यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें है
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें है
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें है
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें है
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें है
---
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
---
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है
---
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए
---
और सो लेने दो थोडा़ सा मेरी आँखों को
बड़ी मुद्दत के कई ख़्वाब सजे हैं इनमें
बड़ी मुद्दत के कई ख़्वाब सजे हैं इनमें
---
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे
---
हसरत से देखते हैं हम माज़ी को इस तरह
जैसे के लौट आएंगे जो दिन गुज़र गए
जैसे के लौट आएंगे जो दिन गुज़र गए
---
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
---
आसमा में मत ढूंडो सपनों को
सपनों के लिए जमी भी जरूरी है
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा क्या
जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है
सपनों के लिए जमी भी जरूरी है
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा क्या
जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है
---
आज लगा कर होठों से फूल उसने कहा चुपके से
अगर कोई पास न होता तो फूल की जगह तुम होते
अगर कोई पास न होता तो फूल की जगह तुम होते
---
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ
---
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है
कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है
कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है
---
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
---
तू मुझे मिले या ना मिले,मेरी तो बस यही दुआ है
कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले
कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले
---
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
चलो ऐसे कि निशान बन जाये
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तो
जियो इस कदर की मिसाल बन जाये
चलो ऐसे कि निशान बन जाये
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तो
जियो इस कदर की मिसाल बन जाये
---
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
---
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर
वो आपको छोड़ के जाए भी तो किसी का ना हो पाए
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
---
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर
वो आपको छोड़ के जाए भी तो किसी का ना हो पाए
---
तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है
---
इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी
---
दिल की जिद हो तुम वरना
इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं
इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं
---
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए
लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है
लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है
---
बड़ी घुटन है, चराग़ों का क्या ख़याल करूँ
अब इस तरफ कोई मौजे-हवा निकल आये
अब इस तरफ कोई मौजे-हवा निकल आये
---
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते
पर लोग अक्सर बदल जाते है मोहब्बत हो जाने के बाद
पर लोग अक्सर बदल जाते है मोहब्बत हो जाने के बाद
---
मैं हूँ और साथ तेरी बिखरी हुई यादें है
क्या इसी चीज़ को कहते हैं गुज़ारा होना
वो मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ
मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना
क्या इसी चीज़ को कहते हैं गुज़ारा होना
वो मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ
मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना
---
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल है
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल है
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल है
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल है
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल है
---
ज़मीं छूटी तो भटक जाओगे ख़लाओं में
तुम उड़ते उड़ते कहीं आसमाँ न छू लेना
तुम उड़ते उड़ते कहीं आसमाँ न छू लेना
---
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
---
वो एक शख्स समझता था मुझे,
फिर वो भी समझदार हो गया
फिर वो भी समझदार हो गया
---
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही
अब रातों को जागना अच्छा लगता है
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नही
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है
अब रातों को जागना अच्छा लगता है
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नही
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है
---